scriptप्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं, जहां मेडिकल स्टाफ संक्रमित न हुआ हो, पांच डॉक्टर गवां चुके हैं जान | Medical staff in every district of the state got corona infected | Patrika News
रायपुर

प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं, जहां मेडिकल स्टाफ संक्रमित न हुआ हो, पांच डॉक्टर गवां चुके हैं जान

सबसे ज्यादा रायपुर के मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि शुरुआत में मरीजों को रायपुर ही रेफर किया जा रहा था। वैसे भी सबसे ज्यादा 39 हजार मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए हैं। यानी कुल मरीजों का 25 प्रतिशत। 500 से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं।

रायपुरOct 19, 2020 / 11:21 am

Karunakant Chaubey

रायपुर. प्रदेश में अब तक 1.60 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.30 लाख कोरोना को मात देकर घर वापसी कर चुके हैं। इन मरीजों के ठीक होने में सबसे बड़ा योगदान है, मेडिकल स्टाफ का। यानी कोविड१९ हॉस्पिटल की आया बाई से लेकर वॉर्ड व्बॉय, नर्स, तकनीशियन और डॉक्टरों का, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इनमें से 10 ने जान गंवाईं तो 1617 अब तक संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां मेडिकल स्टाफ संक्रमित न हुआ हो।

सबसे ज्यादा रायपुर के मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि शुरुआत में मरीजों को रायपुर ही रेफर किया जा रहा था। वैसे भी सबसे ज्यादा 39 हजार मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए हैं। यानी कुल मरीजों का 25 प्रतिशत। 500 से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं।

कोरोना अपडेट: प्रदेश में अक्टूबर के 15 दिन में 428 मौतें, ऐसे समझे इन आकड़ों का खेल

9 जिलों में 50 से अधिक स्टाफ हुआ संक्रमित

रायपुर 611
राजनांदगांव 165

दुर्ग 85
बालोद 66

बेमेतरा 66
कोरबा 62

गरियाबंद 55
बस्तर 54

महासमुंद 50

एम्स और आंबेडकर अस्पताल में सर्वाधिक संक्रमित-

एम्स और डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में सबसे ज्यादा मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं, क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा मरीज भर्ती किए गए। इसके बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज, और दुर्ग अस्पताल के। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ भी संक्रमित हुए।

पांच डॉक्टरों की मौत-

कोरोना के विरुद्ध अपना योगदान देते हुए प्रदेश के 5 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। जिनमें चार सरकारी डॉक्टर और एक आईएमए धमतरी के अध्यक्ष थे।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि पूजा के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया, हर दर्शनार्थी का नाम, पता, मोबाइल नंबर करना होगा दर्ज

Home / Raipur / प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं, जहां मेडिकल स्टाफ संक्रमित न हुआ हो, पांच डॉक्टर गवां चुके हैं जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो