scriptप्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल और चना, 30 जून तक वितरण के दिए निर्देश | Migrant laborers and individuals will get free rice and gram, instruct | Patrika News
रायपुर

प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल और चना, 30 जून तक वितरण के दिए निर्देश

विभागीय वेबसाइट में दर्ज जानकारी के अनुसार आत्मनिर्भर योजना के तहत 3 जून तक 16 हजार 482 परिवारों के 39 हजार 244 सदस्यों का पंजीयन किया जा चुका है। आदेश में सभी जिला कलेक्टरों को खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय सीमा 30 जून तक कराने एवं वितरण कार्य का निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुरJun 04, 2020 / 06:06 pm

शिव शर्मा

प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल और चना, 30 जून तक वितरण के दिए निर्देश

प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल और चना, 30 जून तक वितरण के दिए निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सभी प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों का पंजीयन कराकर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से नि:शुल्क खाद्यान्न एवं चना का वितरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में आज यहां खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव सह आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। पत्र के अनुसार आत्मनिर्भर भारत योजना माह मई एवं जून 2020 के लिए संचालित है। अत: प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों का शीघ्र पंजीयन कराकर 30 जून तक अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को मई एवं जून 2020 में प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो ग्राम चावल एवं प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलोग्राम चना नि:शुल्क दिया जाएगा।
खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का पंजीयन खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीयन का प्रावधान है। इसके माध्यम से प्रवासी व्यक्ति तथा श्रमिक सीधे अपना पंजीयन कर सकते हैं। अथवा जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं। प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों के पंजीयन की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप भी विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक अथवा राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी अन्य कोई फोटोयुक्त परिचय पत्र को भी मान्य किया गया है।
इस योजना के तहत अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें मई और जून में नि:शुल्क 5-5 किलो चावल प्रति सदस्य एवं 1-1 किलो चना प्रति राशनकार्ड देने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Home / Raipur / प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा नि:शुल्क चावल और चना, 30 जून तक वितरण के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो