Shahnawaz Pradhan Passed Away: मशहूर एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया। शाहनवाज ने मिर्जापुर 1 और 2 के साथ वेब स्पेस में उन्हें रईस और खुदा हाफिज, फैमिली मैन जैसे शो में भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था।
Shahnawaz Pradhan Passed Away: अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का निधन हो गया है। 56 वर्षीय शाहनवाज प्रधान की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है। शाहनवाज प्रधान का रायपुर से खास नाता था। रायपुर में थिएटर ग्रुप के साथ जुड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। शाहनवाज प्रधान ने मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया के ससुर का किरदार निभाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहनवाज किसी फंक्शन में मौजूद थे, जब उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह अचानक ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। शहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई के मजगांव में किया जाएगा। शाहनवाज प्रधान की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!! क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’
एक्टर शाहनवाज प्रधान का जन्म 6 दिसंबर 1963 को उड़ीसा में हुआ था। जब वह 7 साल के थे, तब उनका परिवार रायपुर शिफ्ट हो गया था। 7वीं क्लास में उन्होंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था और तभी उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में बढ़ी थी। उन्होंने ग्रेजुएशन किया और कॉलेज में ही लोकल ड्रामा ग्रुप ज्वॉइन कर लिया और प्ले करने लगे थे। साल 1991 में शाहनवाज एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए थे।