scriptझारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के विधायक | MLA from Chhattisgarh arrives to campaign in Jharkhand assembly electi | Patrika News
रायपुर

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के विधायक

विधासभा चुनाव प्रचार के लिया छत्तीसगढ़ राजधानी के पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय पहुंचे झारखंड।

रायपुरNov 23, 2019 / 08:27 pm

Dinesh Yadu

MLA from Chhattisgarh arrives to campaign in Jharkhand assembly electi

Raipur. In the Jharkhand Vidhan Sabha elections, West Assembly MLA Vikas Upadhyay reached the Chhattisgarh capital. The Regional Observer has been given by the All India Congress Committee for the conduct of Jharkhand Assembly elections. Upadhyay has been given significant responsibility in the assembly elections. Under which

रायपुर। विधासभा चुनाव प्रचार के लिया छत्तीसगढ़ राजधानी के पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय झारखंड पहुंचे है । झारखंड विधानसभा चुनाव संचालन हेतु आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा उपाध्याय को रीजनल आब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई हैं। विधानसभा चुनाव में उपाध्याय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसके तहत शनिवार को उपाध्याय ने झारखंड के पलामू,डॉल्टनगंज समेत अन्य जिलों के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लिया। झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर विजयी रणनीति तैयार की गई।
विधायक विकास उपाध्याय डॉल्टनगंज,चैनपुर एवं भंडरिया विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कृष्णा नंद त्रिपाठी के पक्ष में रैली कर प्रचार किया। त्रिपाठी के पक्ष में विधायक विकास उपाध्याय ने कई गांव में जाकर सभा लिया। ग्राम प्रमुखो के साथ बैठकर छत्तीसगढ़ के योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। किसानों के कर्ज माफी और किसानों के सरकार द्वारा दिए जाने वाले बोनस को भी लोगों के सामने बताया।
विकास उपाध्याय ने कहा इस बार झारखंड में परिवर्तन की लहर,भाजपा के रघुबर दास सरकार के खिलाफ जनता में भारी रोष,विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिक से अधिक विधायक जीतकर बनाएंगे सरकार ।विधायक विकास उपाध्याय के साथ रायपुर नगर निगम के पार्षद इंद्रजीत सिंह गहलोत एवं युवा नेता मो.अज़हर भी थे .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो