scriptरायपुर में अब तक सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बारिश, इस साल टूट सकता है रिकार्ड | Monsoon is performing very well in Raipur, IMD warning for Heavy rain | Patrika News
रायपुर

रायपुर में अब तक सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बारिश, इस साल टूट सकता है रिकार्ड

राजधानी रायपुर जिले में अब तक यानी एक जून से 21 जून तक 107 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में अब तक 182 मिमी बारिश हुई। इस तरह सामन्य से अधिक बारिश हो चुकी है।

रायपुरJun 21, 2021 / 10:06 pm

Ashish Gupta

weather_rainfall_alert.png

छत्तीसगढ़ में चक्रवात के असर से रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में भारी बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में अब तक यानी एक जून से 21 जून तक 107 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में अब तक 182 मिमी बारिश हुई। इस तरह सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। वैसे जून माह का औसत बारिश 216 मिमी है।

जिस हिसाब से इस वर्ष मानसून (Monsoon) का रुख है, उस हिसाब से जून माह में बारिश का रिकार्ड टूट सकता है। जून माह खत्म होने में अभी आठ दिन बाकी है। वहीं, प्रदेश में भी अब तक 73 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है यानी 16.7.1 मिमी बारिश चुकी है, जबकि अब तक प्रदेश में 96.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस तरह प्रदेश में अब तक लार्ज एक्सेस बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 जिलों में लार्ज एक्सेस, 9 जिलों में एक्सेस और तीन जिलों में सामान्य बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कोरबा जिलमें हुई है। यहां अब तक 286.6 मिमी बारिश चुकी है। जबकि अब तक 89.1 मिमी बारिश होनी चाहिए। इस तरह से कोरबा जिले में 222 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इसी तरह दुर्ग में 176 फीसदी और बालौदा बाजार जिले में 177 फीसदी अधिक बारिश अब तक हो चुकी है।

कैसा है सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर पश्चिम बिहार और आसपास एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किमी स्तर तक बना हुआ है। पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

आज कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार 22 जून को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमानों में वृद्धि संभावित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो