scriptमौसम: मुंबई के बाद अब छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, रहे अलर्ट | Monsoon will now have heavy rain after Mumbai in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

मौसम: मुंबई के बाद अब छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, रहे अलर्ट

प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई। इधर मुंबई मे लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

रायपुरAug 29, 2017 / 09:41 pm

चंदू निर्मलकर

Heavy rain in chhattisgrh
रायपुर. राजधानी सहित प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार को राजधानी में 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई। जगदलपुर में 10 सेमी बारिश हुई। जबकि दुर्ग में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, आपको बता दें कि मुंबई मे लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
यह भी पढ़ें
बड़े जोरों-शोरों से हो रही इस सरकारी स्कूल की चर्चा, पढ़कर बदल जाएगी आपकी सोच

रायपुर मौसम विज्ञानियों के अनुसार माध्य समुद्र तल पर मानसून द्रोणिक अक्ष जलोरे, रतलाम, कम दबाव क्षेत्र के मध्यम, सियोनि राजनांदगांव होते हुए दक्ष्यि मध्य, मध्य बंगाल की खाड़ी तक है। इसके अलावा कब दबाव का क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी तक दक्षिण मध्यप्रदेश के आसपास बना हुआ है। इस कारण से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है।
कहां कितनी बारिश हुई
कटेकल्याण 19 सेमी, छिंदगढ़ 16 सेमी, बकवंद 14 सेमी, दभरा 12 सेमी, डौंडीलोहरा, दंतेवाड़ा 11 सेमी, टोकपाल 10 सेमी, गीदम, बीजापुर 9 सेमी, भानुप्रतापपुर 8 सेमी, राजिम, बालोद, भैरमगढ़ में 7-7 सेमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें
धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार में बड़े घरानों के लड़के-लड़कियों कर रहे अय्याशी

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश मंे कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। राजधानी में आकाश मेघमय रहेगा तथा एक या दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
इधर मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से मुंबई बेहाल है। मुंबई में मंगलवार को 9 घंटे में 298 मिलीमीटर बारिश हुई। यानी करीब 30 सेंटीमीटर या तकरीबन 12 इंच। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया।
इसका असर ट्रेन और रोड यातायात पर पड़ा। कई इलाकों में लोकल ट्रेन नहीं चलीं। लो विजिबिलिटी की वजह से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने सभी ऑफिसेस को जल्द छुट्टी का आदेश दिया। कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

Home / Raipur / मौसम: मुंबई के बाद अब छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, रहे अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो