scriptदिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में | More corona patients in this small state than Delhi, Gujarat, MP UP | Patrika News
रायपुर

दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर भले ही 1.1 प्रतिशत पर जा पहुंची हो, मगर बीते 10 दिन में औसतन हर दिन 537 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। यह संख्या देश के अन्य बड़े राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है। शनिवार को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 110, राजधानी दिल्ली में 135, राजस्थान में 193, गुजरात 228, उत्तर प्रदेश में 257 और बिहार 349 मरीज मिले, जबकि छत्तीसगढ़ में 479 मरीज मिले थे। बीते हफ्तेभर के आंकड़े लगभग ऐसे ही हैं। स्पष्ट है कि खतरा अभी टला नहीं है, बस वायरस का प्रभाव कम हुआ है।

रायपुरJun 21, 2021 / 01:36 am

Dhal Singh

दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में

यह तस्वीर है रायपुर के तेलीबांधा तालाब की। लॉकडाउन के करीब 80 दिन बाद संडे अनलॉक होने पर शहरवासी तेलीबांधा तालाब के तट पर उमड़ पड़े। इस दौरान हवा के झोंकों में डूबकर कुछ लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भूल गए। कई लोग परिवार सहित आए थे, जो बेधड़क दूसरों लोगों के बीच बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन किए आवाजाही कर रहे थे। याद रखें, कोरोना अभी गया नहीं है। तीसरी लहर की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें ताकि संक्रमण से आप और अपनों

रायपुर. राज्य के लिए राहत सिर्फ इतनी है कि 7 अप्रैल और 11 मई तक जहां रोजाना 10,000 से अधिक मरीज मिल रहे थे और रोजाना 100 से लेकर 270 तक जानें जा रही थीं अब राज्य उस त्रासदी से निकल चुका है। हालांकि अभी कोरोना जांच भी कम हो गई हैं। पहले जहां औसतन 65 हजार से अधिक जांचें हो रही थीं, अब आंकड़ा 40 से 45 के बीच सिमट कर रह गया है। बाजार, मॉल, एयरपोर्ट में रेंडम सैंपल जांच भी कुछ दिन हुई अब बंद है। विभाग का तर्क है कि लोग ही नहीं आ रहे तो क्या कर सकते हैं? यानी लोगों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। राज्य के 25 जिले अनलॉक हो चुके हैं। मगर, हम इस भूल में न रहें कि कोरोना खत्म हो गया क्योंकि वायरस कभी भी पलटवार कर सकता है। विशेषज्ञों 6-8 हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका जाहिर कर रहे हैं।
ओडिशा और महाराष्ट्र से ज्यादा आवाजाही
बीजापुर, बस्तर, कोरिया, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकमा और सरगुजा में मरीज लगातार घट-बढ़ रहे हैं। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में। बस्तर संभाग की सीमा पूर्व में ओडिशा और पश्चिम में महाराष्ट्र से मिलती है। शनिवार को महाराष्ट्र में देश में सर्वाधिक 8,912 मरीज मिले जबकि ओडिशा में 3,427 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इन दोनों ही राज्यों से खासी आवाजाही होती है।
इन राज्यों में छत्तीसगढ़ से कम एक्टिव मरीज-
राज्य- एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़-9531
पंजाब- 8,077
गुजरात- 6,579
उत्तर प्रदेश- 4,957
गोवा- 3,473
राजस्थान- 3,451
बिहार- 3,395
झारखंड- 3220
हरियाणा- 2,677
मध्यप्रदेश- 2,442
दिल्ली- 2,372
(नोट- 20 जून शाम 5 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक)
हमारी सावधानी ही हमें बचाएगी
डॉक्टर-विशेषज्ञों की मानें तो आगे हमारी सावधानी ही हमें कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाएगी। मास्क लगाना, हाथ धोना और 2 गज की दूरी का पालन कर हम इससे बच सकते हैं। अपनी बारी आने पर टीकाकरण करवाकर इससे खुद और दूसरों का बचाव कर सकते हैं। डॉ. आरके पंडा, विभागाध्यक्ष, टीबी एंड चेस्ट, डॉ. आंबेडकर अस्पताल का कहना है कि मरीज मिल रहे हैं क्योंकि रोजाना 40 से 45 हजार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। हां, राहत जितनी है कि जो मरीज मिल रहे हैं उनमें गंभीर कम हैं। यह भी समझाना जरूरी है कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के विरुद्ध अब कम्युनिटी में इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। इसलिए ब्लक में मरीज मिलने जैसी स्थिति नहीं है। वहीं डॉ. सुभाष मिश्रा, प्रवक्ता एवं संचालक, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक से कई व्यक्तियों में संक्रमण अभी भी फैल रहा है। साथ ही सीमावर्ती राज्यों में संक्रमण अधिक है, यह भी संक्रमण के बढऩे की एक वजह हो सकती है। अभी अतिआवश्यक होने पर यात्रा करें, ताकि संक्रमण से बच सकें।

Home / Raipur / दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, एमपी, यूपी और बिहार से ज्यादा कोरोना मरीज इस छोटे से राज्य में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो