scriptमहासप्‍तमी के दिन पूजी जाती है मां कालरात्रि, जानें पूजा विधि और महत्‍व | Navratri Mahasaptami Maa Kalratri Puja Vidhi Mahatva | Patrika News
रायपुर

महासप्‍तमी के दिन पूजी जाती है मां कालरात्रि, जानें पूजा विधि और महत्‍व

चार दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं नवरात्रि (Navratri) के सातवें दिन महा पूजा की शुरुआत होती है जिसे महा सप्‍तमी (Maha Saptami) के नाम से जाना जाता है

रायपुरOct 23, 2020 / 09:02 am

Bhawna Chaudhary

महासप्‍तमी के दिन की जाती है मां कालरात्रि, जानें पूजा विधि और महत्‍व

महासप्‍तमी के दिन की जाती है मां कालरात्रि, जानें पूजा विधि और महत्‍व

दुर्गा पूजा (Durga Puja) 10 दिनों तक मनाया जाने वाला त्‍योहार है और हर एक दिन का अपना अलग महत्‍व है। आखिरी के चार दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं नवरात्रि (Navratri) के सातवें दिन महा पूजा की शुरुआत होती है जिसे महा सप्‍तमी (Maha Saptami) के नाम से जाना जाता है ।

नवरात्री का सातवां दिन माता को खुश करने के लिए कई तांत्रिक उपाय भी किये जाते हैं। माँ कालरात्रि माँ दुर्गा का सातवां स्वरूप है। जो काफी भयंकर है। इनके शरीर का रंग काला है। मां कालरात्रि के गले में नरमुंड की माला है। कालरात्रि के तीन नेत्र हैं और उनके केश खुले हुए हैं। मां गर्दभ की सवारी करती हैं। मां के चार हाथ हैं एक हाथ में कटार और एक हाथ में लोहे का कांटा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो