scriptअंबेडकर अस्पताल में जल्द शुरू होगा पथरी का इलाज, मशीन का इंस्टालेशन अंतिम चरण पर | new machine installation in radiology department in mekahara raipur | Patrika News
रायपुर

अंबेडकर अस्पताल में जल्द शुरू होगा पथरी का इलाज, मशीन का इंस्टालेशन अंतिम चरण पर

लिथोट्रिप्सी से इलाज के लिए अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में विशेष मशीन स्थापित कर इंस्टालेशन का कार्य अंतिम चरण में है।

रायपुरJun 06, 2018 / 03:26 pm

Deepak Sahu

mekahara hospital

अंबेडकर अस्पताल में जल्द शुरू होगा इस बीमारी का इलाज, मशीन का इंस्टालेशन अंतिम चरण पर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव आंबेडकर में अब जल्द ही पथरी के मरीजों का इलाज बिना भर्ती किए ही संभव हो सकेगा। प्रबंधन ने मरीजों को यह सुविधा देने के लिए लिथोट्रिप्सी के माध्यम से पथरी का इलाज करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। लिथोट्रिप्सी से इलाज के लिए अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में विशेष मशीन स्थापित कर इंस्टालेशन का कार्य अंतिम चरण में है। प्रबंधन ने मशीन के शुरू होने की कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, जबकि इंस्टालेशन पूर्ण होने के महज कुछ दिनों में ही इसके शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

READ MORE : अस्पताल में दो घंटे बिजली गुल, ठप रही सोनोग्राफी और एक्स-रे जांच

READ MORE : 4 बच्चों की मौत हो चुकी, फिर भी अंट्रेंड चपरासी के हाथों में थमा दी सैकड़ों की सांसें

अंबेडकर अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी शुभ्रा सिंह ने बताया कि सीजीएमससी की ओर से मशीन की खरीदी की गई है, जिसका इंस्टालेशन लगभग पूर्ण हो चुका है। इससे पूर्व में इस पद्धति से निजी अस्पतालों में ही इलाज हो पाता था। जल्द ही शुरुआत की जाएगी, जिससे गरीब तबके के लोग भी लाभ ले सकें।

Home / Raipur / अंबेडकर अस्पताल में जल्द शुरू होगा पथरी का इलाज, मशीन का इंस्टालेशन अंतिम चरण पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो