scriptअब एम्स के डॉक्टरों से सीधे फोन पर ले सकते हैं चिकित्सकीय सलाह, इन मोबाइल नंबरों पर करें संपर्क | Now AIIMS doctors can get medical advice directly over the phone | Patrika News
रायपुर

अब एम्स के डॉक्टरों से सीधे फोन पर ले सकते हैं चिकित्सकीय सलाह, इन मोबाइल नंबरों पर करें संपर्क

एम्स ने इन सेवाओं का विस्तार करते हुए आयुर्वेदिक और यूनानी सेवाओं के साथ पीएमआर, एंडोक्रीनोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के फॉलोअप के लिए भी टेलीमेडिसिन ओपीडी में सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी की मदद से पुराने रोगी एम्स आने की बजाय मोबाइल नंबरों पर कॉल कर डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं।

रायपुरJul 06, 2020 / 11:47 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मार्च में शुरू की गई टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं निरंतर लोकप्रिय हो रही हैं। सोमवार को टेलीमेडिसिन ओपीडी में लॉकडाउन के बाद चिकित्सकीय परामर्श लेने वालों की कुल संख्या 10 हजार से अधिक पहुंच गई।

एम्स ने इन सेवाओं का विस्तार करते हुए आयुर्वेदिक और यूनानी सेवाओं के साथ पीएमआर, एंडोक्रीनोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के फॉलोअप के लिए भी टेलीमेडिसिन ओपीडी में सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं। टेलीमेडिसिन ओपीडी की मदद से पुराने रोगी एम्स आने की बजाय मोबाइल नंबरों पर कॉल कर डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं।

कोविड की वजह से लॉकडाउन में फंसे औसतन 150 रोगी टेलीमेडिसिन फॉलोअप ट्रीटमेंट ले रहे हैं। सोमवार तक टेलीमेडिसिन का 10183 रोगियों ने लाभ उठाया है। टेलीमेडिसिन के लिए जारी नंबरों पर मरीज अपने पुराने बीमारी रेकॉर्ड वाट्सऐप से भेजकर सलाह ले सकते हैं। निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि टेलीमेडिसिन ओपीडी का निरंतर विस्तार कर रहा है। ओपीडी खुलने के बाद भी टेलीमेडिसिन सेवाएं जारी हैं।

एम्स की टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं

पहली पाली: सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक

विभागों के मोबाइल नंबर

जनरल मेडिसिन एंड कॉर्डियोलॉजी- 7647079632, 7647079638

जनरल सर्जरी 7647079633

गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स- 7647079634

ईएनटी-7647079635

दंत रोग-7647079636

यूरोलॉजी (प्रत्येक बुधवार)- 7647079642

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लिटेशन (प्रत्येक बुधवार)- 7647079640

दूसरी पाली: सुबह-11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

विभाग मोबाइल नंबर

बाल रोग 7647079637

नेत्र रोग-7647079639

हड्डी रोग-7647079640

त्वचा रोग-7647079641

होम्योपैथी (प्रत्येक मंगलवार)- 7647079638

यूनानी (प्रत्येक गुरुवार)- 7647079638

आयुर्वेदिक (प्रत्येक शुक्रवार)- 7647079638

एम्स में नई सुविधाएं

मनोचिकित्सा: सोम से शनिवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक- 9981992903

नेफ्रोलॉजी: प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार, सुबह 11.30 से 1.30 बजे- 7647079642

एंडोक्रीनोलॉजी: प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, सुबह 11.30 से 1.30 बजे- 7647079642

न्यूरोसर्जरी: सोमवार और शनिवार, सुबह 9.30 से 11.30 बजे- 7647079642

टेलीमेडिसिन ओपीडी हेल्प लाइन- 7647079643

Home / Raipur / अब एम्स के डॉक्टरों से सीधे फोन पर ले सकते हैं चिकित्सकीय सलाह, इन मोबाइल नंबरों पर करें संपर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो