scriptसीएम ने गरियाबंद जिले के किसानों के बैंक खातों में डाली 117 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि | Organizing the event through video conferencing | Patrika News
रायपुर

सीएम ने गरियाबंद जिले के किसानों के बैंक खातों में डाली 117 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि

जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 44 हजार 507 किसानों से 23 लाख 33 हजार 272.85 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 70 करोड़ रुपए भुगतान किया गया। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले जिले के कुल 34 हजार 292 किसानों से 15 लाख 86 हजार 110 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी।

रायपुरDec 26, 2023 / 03:53 pm

Gulal Verma

सीएम ने गरियाबंद जिले के किसानों के बैंक खातों में डाली 117 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि

सीएम ने गरियाबंद जिले के किसानों के बैंक खातों में डाली 117 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के किसानों को धान की बोनस राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया गया। इसके तहत जिले के किसानों को 117 करोड़ 58 लाख रुपए बोनस राशि के रूप में बैंक खातो में मिले। वर्ष 2014-15 अंतर्गत 44 हजार 507 व 2015-16 के 34 हजार 292 किसानों को बोनस राशि का भुगतान किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय बोनस भुगतान कार्यक्रम फिंगेश्वर के मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में किसानों को बोनस प्राप्ति का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वायदा किया था और इसे आज अटल की जयंती सुशासन दिवसर पर पूरा कर दिया गया है। प्रदेश ही नहीं पूरे देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज किसानों के बैंक खाते में बोनस की राशि पहुंच गई है। कई किसानों को तो दो लाख से अधिक की राशि मिली है। किसानों में बहुत खुशी है। हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादा किया है, वे सभी वादे पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में गरीबों के 18 लाख आवासों के निर्माण की मंजूरी दी। इससे उन लोगों को आवास मिल सकेगा जो पिछले पांच साल में आवास से वंचित रहे थे। पिछले पांच सालों में कुछ लोगों ने पीएम आवास की एक किस्त मिलने पर मकान का काम तो शुरू किया था, फिर दूसरी, तीसरी किस्त नहीं मिली तो कई बेघर रह गए। किसी ने कर्ज लेकर मकान बनवाया। हमने ऐसे बेघर लोगों की चिंता की है और उन्हें आवास देने का निर्णय लिया।
फिंगेश्वर के मंडी परिसर में आयोजित बोनस वितरण कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत जो भी वायदा हमने किया है। सभी वायदे पांच साल के अंतर्गत पूरा करेंगे। हमने वायदा किया है कि जो विवाहित महिलाएं हैं उनके खाते में हर महीना एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत देंगे। इसके लिए भी अनुपूरक बजट में प्रावधान कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 44 हजार 507 किसानों से 23 लाख 33 हजार 272.85 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 70 करोड़ रुपए भुगतान किया गया। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले जिले के कुल 34 हजार 292 किसानों से 15 लाख 86 हजार 110 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जिसका बोनस राशि 47 करोड़ 58 लाख रुपए किसानों को दिया गया। इस अवसर पर जिले में किसानों को ब्लॉक स्तर एवं समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Hindi News/ Raipur / सीएम ने गरियाबंद जिले के किसानों के बैंक खातों में डाली 117 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि

ट्रेंडिंग वीडियो