
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रायपुर में जागरुकता साइकिल रैली
सीएम भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर खारून में डूबकी लगाई, देखें वीडियो
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में 9 नवम्बर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की शुरुआत की जा रही है। छत्तीसगढ़ और पूरे देश में 9 नवम्बर को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही यह काम शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र के पुणे से की जा रही हैं जहां 9 नवम्बर को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पाण्डेय सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भागीदारी करेंगे।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ईडी को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
बता दें कि पुणे आम चुनावों में देश में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले प्रमुख शहरों में शुमार है। शहरी और युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान के लिए प्रेरित करने तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर पुणे से किया जा रहा है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" > रायपुर. युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 9 नवम्बर को साइकिल रैली का आयोजन किया है। पेडल फॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शन्स (Pedal for Participative Elections) की थीम पर आयोजित यह साइकिल रैली सुबह सात बजे रायपुर के तेलीबांधा तालाब से शुरू होकर नगरघड़ी चौक पहुंचेगी और वहां से वापस तेलीबांधा तालाब पहुंचेगी।
1) यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में भारतीय-विदेशी कंपनियों का निवेश एक साल में 176 फीसदी बढ़ा
Published on:
09 Nov 2022 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
