scriptप्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज आएंगे छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भरी हुंकार, देखें शेड्यूल | pm modi,rajnath singh Many leaders will come Chhattisgarh,bjp plans | Patrika News
रायपुर

प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज आएंगे छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भरी हुंकार, देखें शेड्यूल

Loksabha Election 2024 : प्रदेश भाजपा में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है।

रायपुरMar 08, 2024 / 12:01 pm

Kanakdurga jha

bjp_leaders_in_cg.jpg
Loksabha Election 2024 : प्रदेश भाजपा में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। लोकसभा चुनाव में वोटरों को साधने के लिए अब केंद्रीय मंत्रियों के भी कार्यक्रम होने वाले हैं। (loksabha chunav 2024) कार्यक्रमों के बहाने बड़ी संख्या में एक साथ वोटरों को साधा जाएगा। (loksabha chunav 2024) जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए 9 मार्च से केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ का दौरा शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

गलत उत्तर को सही बताया, कम लिखने पर भी पूरे नंबर, जानिए CGPSC के ऐसे 12 बड़े कारनामे



Prime Minister Modi In CG : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर में भाजपा किसान मोर्चा के किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे। (loksabha chunav 2024) वहीं, 12 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा बालोद में किसानों को धान के अंतर की राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे चुनावी सभा भी करेंगे। (bjp leader comes chhattisgarh) इसी तरह से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पंचायत विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 11 मार्च को रायपुर आएंगे।
pm modi In Chhattisgarh : जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश की महिला वोटरों से ऑन लाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। (bjp leadears in cg) पीएम मोदी महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को पहली किस्त 1000 रुपए ऑन लाइन उनके खाते में अंतरित करेंगे। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई। (bjp leadears in chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास विभाग ने सारी तैयारियां कर रखी है। बताया जाता है कि आचार संहिता लगने के पहले 10 या 11 मार्च को कार्यक्रम हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, भूपेश बघेल समेत रेस में इनके नाम आगे, देखिए

Loksabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय नेतृत्व द्वारा शीघ्र जारी की जाएगी। (pm modi will comes chhattisgarh) इसके बाद प्रदेश में केंद्रीय नेताओं को प्रचार के लिए आने का सिलसिला शुरू होगा। फिलहाल प्रदेश भाजपा और सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में ही केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया जा रहा है। (pm modi will comes cg) बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। (pm modi will comes cg) हर दिन दो से तीन केंद्रीय स्तर के नेता प्रचार के लिए आ रहे थे।

Home / Raipur / प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज आएंगे छत्तीसगढ़, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भरी हुंकार, देखें शेड्यूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो