PM rally in Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायगढ़ में 14 सितंबर को चुनावी सभा होगी। भाजपा ने सभा की तैयारी शुरू कर दी है।
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायगढ़ में 14 सितंबर को चुनावी सभा होगी। भाजपा ने सभा की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी पीएम के दौरे की अधिकृत तारीख तय नहीं हुई। फिर भी संभावित तारीख के मद्देनजर रायगढ़ में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक भी ली जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अभी पीएमओ से तारीख तय नहीं हुई, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभी को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है। यही वजह है कि भाजपा इन सीटों पर जीत के लिए अधिक से अधिक चुनावी रणनीति पर काम कर रही है।