script1 दिसंबर से धान खरीदी, अब तक 52 हजार 705 किसानों को टोकन | Purchased paddy in Chhattisgarh from December 1 | Patrika News
रायपुर

1 दिसंबर से धान खरीदी, अब तक 52 हजार 705 किसानों को टोकन

– सोमवार को 32 हजार 462 किसानों को मिला टोकन- बीेते दो दिनों से पांच जिलों में बंद सर्वर सोमवार को शुरू

रायपुरNov 30, 2020 / 09:56 pm

Ashish Gupta

paddy.jpg

Strictness on check post in formality, consignment of illegal paddy caught

रायपुर. प्रदेश में धान खरीदी के लिए टोकन बीते चार दिन से जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को चौथे दिन 32 हजार 462 किसानों को टोकन जारी किया गया। बतादें कि अब तक 52 हजार 705 किसानों को टोकन दिया जा चुका है। इससे पहले तीसरी दिन के लिए 14 हजार 476 किसानों को टोकन जारी कर दिया गया।

बिना मास्क पहने इधर-उधर घूमने वालों पर ठोका 12330 रुपए का जुर्माना

शनिवार को 4 हजार 779 किसानों को टोकन वितरण किया गया था। शुक्रवार को 988 किसानों को 32 हजार 521 टन धान की खरीदी के लिए टोकन वितरित किए गया था। टोकन वितरण की प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी। बतादें टोकन वितरण करने के दौरान यह ध्यान रखा जा रहा है कि किसानों को उपार्जन केंद्र में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। एक दिन में जितने किसानों से खरीदी की जा सकती है उन्हें दिनवार टोकन दिया गया है।

महंगी कार में कफ सिरप की तस्करी करते चार युवक पकड़े गए, सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर

फिर शुरू हुआ सर्वर
बीेते दो दिनों से पांच जिलों में बंद सर्वर सोमवार को शुरू हो गया। प्रदेश के दूरस्थ जिला बस्तर, बीजापुर ,जांजगीर-चांपा, सुकमा और कोरबा में ऑनलाइन टोकन सिस्टम फेल था। जिसकी वजह से किसानों का नाम मेन्युअल एंट्री ही किया जा रहा था। इन जिलों में सोमवार से फिर टोकन वितरण का काम शुरु हो गया है।

जिला- सोमवार को
बस्तर -24
बीजापुर -16
दंतेवाड़ा – 11
कांकेर – 533
कोंडागांव-333
नारायणपुर- 12
सुकमा-05
बिलासपुर -889
गौरेला-पेंड्रा- 167
जांजगीर-चांपा-302
कोरबा-08
मुंगेली- 599
रायगढ़- 809
बालौद-2173
बेमेतरा-1880
दुर्ग-1532
कवर्धा-3519
राजनांदगांव-2650
बलौदाबाजार-3908
धमतरी-2862
गरियाबंद-1475
महासमुंद-5102
रायपुर-2953
बलरामपुर-13
जशपुर-146
कोरिया-109
सरगुजा-252
सूरजपुर-180
कुल-32462

Home / Raipur / 1 दिसंबर से धान खरीदी, अब तक 52 हजार 705 किसानों को टोकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो