
Raipur Airport : विवेकानंद एयरपोर्ट को मिली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात , बड़े विमानों की हो सकेगी लैंडिंग
Swami Vivekanand Airport Raipur : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्दी ही इंटरनेशनल फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए इमिग्रेशन और कस्टम दफ्तर खोला जाएगा। एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने और इंटरनेशनल फ्लाइटों को शुरू करने को लेकर रायपुर सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को एयरपोर्ट प्रबंधन एवं यात्री सुविधा सलाहकार समिति की बैठक हुई।इस दौरान इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट की सुविधा, हवाई पट्टी के विस्तार, पार्किंग ठेका और एक्स-रे मशीनों की स्थापना को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में विवाद के बाद दिया इस्तीफा
बैठक के दौरान कुछ सदस्यों के नहीं आने और अपने प्रतिनिधियों को भेजने पर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में सुरक्षा के मुद्दे को लेकर सीआरपीएफ डीआईजी के प्रतिनिधि अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान डॉ. सलीम राज पार्किंग में हो रही वसूली को रोकने और यात्रियों को राहत देने एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा हस्तक्षेप करने कहा। लेकिन, सीआरपीएफ के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें बोलने दिया जाए। इस बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहीं सलीम राज ने जनहित के मुद्दे पर बोलने नहीं देने का आरोप लगाकर अपने हाथ में रखा फोल्डर फेंकते हुए मैं इस्तीफा देता हूं कहकर निकल गए। जाने के पहले उन्होंने पार्किंग की अवैध वसूली की शिकायत पीएम और केंद्रीय विमानन मंत्रालय से करने की बात कही।
15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश
बैठक में पार्किंग कर्मियों द्वारा यात्रियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए ठेकेदार को नोटिस देकर 15 दिन में व्यवस्था सुधारने कहा गया। इसके बाद भी वसूली करने की शिकायत मिलने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर उसे हटाने के निर्देश एयरपोर्ट प्रबंधक प्रवीण जैन को दिए गए हैं।
Published on:
14 May 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
