scriptसिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत | Raipur News: City bus brake failed, passenger died on the spot | Patrika News
रायपुर

सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत

स्टेशन परिसर में बड़ा हादसा, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त.

रायपुरJan 27, 2020 / 08:18 pm

CG Desk

सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत

सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत

रायपुर . गणतंत्र दिवस के दिन सिटी बस चालक की लापरवाही से एक यात्री की हादसे में मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक को अंबेडकर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जीआरपी आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, जो जमानत में रिहा हो गया।
सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत
स्टेशन परिसर में यह दर्द विदारक घटना 26 जनवरी को शाम 5.50 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी के अनुसार परिसर में स्टैंड के पास चालू हालत में सिटी बस क्रमांक सीजी 04-ई3514 रवाना होने वाली थी, उसी दौरान अचानक स्टॉपर को तोड़ते हुए हनुमान मंदिर के पास जा घुसी, उसी दौरान एक यात्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत
इस घटना से भगदड़ मच जाने से बाकी यात्रियों की जान बच गई। एएसआई राजेंद्र पटेल ने बताया कि सिटीबस चालक खरोरा निवासी नितेश (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी पूछताछ में उसने ब्रेक फेल होना बताया है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।
सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत

खरोरा से पंडरी का टिकट मिला
सिटी बस की घटना से जिस यात्री की मौत हो गई, उसकी पहचान सोमवार को भी नहीं हो पाई। न ही उसके परिजनों को सूचना मिली। जीआरपी के अनुसार मृतक 45 वर्ष के आसपास का है, जो आसमानी कलर की शर्ट और काला चड्ढा पहने हुए था। उसके जेब में खरोरा से पंडरी बस स्टैंड तक बस टिकट मिला है। अनुमान है कि वह पंडरी बस स्टैंड से ट्रेन पकडऩे के लिए स्टेशन आया होगा। घटना की सूचना खरोरा थाने में भी दे दी गई है।

Home / Raipur / सिटी बस का ब्रेक फेल, स्टॉपर तोड़ते हुए चढ़ गई यात्री पर, मौके पर हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो