scriptरायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर | Raipur: One lakh 3 thousand 382 needy got free food and food packets i | Patrika News
रायपुर

रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर

इसी तरह सुकमा जिले में 2334, राजनांदगांव में 463, रायगढ़ में 7075, बस्तर में 6718, कांकेर में 939, बीजापुर में 243, जशपुर में 9690, कोरिया में 112, सूरजपुर में 53, बालोद में 78, कबीरधाम में 3822, बलौदाबाजार में 1543, धमतरी में 1005, दुर्ग में 2647, महासमुंद में 2376, बलरामपुर में 2476, कोरबा में 355, सरगुजा में 3146, बिलासपुर में 9598, रायपुर में 6164, कोण्डागांव में 2304, बेमेतरा में 78, गरियाबंद में 1608, मुंगेली में 199 तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 1393 जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य सहाय

रायपुरJun 06, 2020 / 08:06 pm

Shiv Singh

रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर,रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर

रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर,रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों, अन्य स्थानों के श्रमिकों एवं निराश्रित लोगों को नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य भर में जगह-जगह लगाए गए राहत शिविरों में 06 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों, श्रमिकों एवं निराश्रितों को नि:शुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनिटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन, रेडक्रॉस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 06 जून को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 4977 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित राहत शिविरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 90 लाख 80 हजार 154 लोगों को नि:शुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 49 लाख 31 हजार 939 मास्क सेनिटाइजर एवं अन्य सामग्री का नि:शुल्क वितरण जन सामान्य को किया गया है।
प्रदेश में 06 जून को शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक 41,940 लोगों को नि:शुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है।

Home / Raipur / रायपुर : राज्य में 6 जून को एक लाख 3 हजार 382 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट, 4977 लोगों को मास्क और सेनिटाइजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो