scriptराकेश टिकैत का 28 को छत्तीसगढ़ दौरा, कृषि कानूनों के विरोध में राजिम में हल्लाबोल की तैयारी | Rakesh Tikait CG tour for kisan mahapanchayat against agriculture law | Patrika News
रायपुर

राकेश टिकैत का 28 को छत्तीसगढ़ दौरा, कृषि कानूनों के विरोध में राजिम में हल्लाबोल की तैयारी

Kisan Mahapanchayat in CG : 10 हजार किसान जुटने का दावा

रायपुरSep 14, 2021 / 12:39 pm

CG Desk

rakesh_tikait.jpg

Kisan Mahapanchayat in CG : रायपुर . केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के अब छत्तीसगढ़ में भी किसान पंचायत होने जा रही है। 28 सितंबर को राजिम में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले कृषि उपज मंडी परिसर में किसान महापंचायत होगी। जिसे लेकर रायपुर में सोमवार को महासंघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि महा पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ. सुनील आएंगे।

महासंघ के संचालक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 28 सितंबर को भगत सिंह की 125वीं जयंती है। उस दिन छत्तीसगढ़ के मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी का शहादत दिवस भी है। इसी दिन महापंचायत (Kisan Mahapanchayat in CG ) रखी गई है। इनका दावा है कि 10 हजार से अधिक किसानों इसमें शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में किसान महापंचायत की घोषणा 24 और 25 अगस्त को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर हुए किसान संगठनों के 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई थी।

राजिम में ही क्यों हो रही है पंचायत
किसान नेताओं का कहना है, राजिम को इसलिए चुना गया है कि वह चार जिलों गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी और रायपुर का जंक्शन है। दूसरे जिलों के किसान भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। बरसात की संभावना को देखते हुए किसान संगठन खुले में आयोजन से परहेज कर रहे थे। राजिम के मंडी परिसर में बड़े-बड़े शेड हैं। यहां बरसात के बावजूद पंचायत जारी रखी जा सकती है।

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी (Kisan Mahapanchayat in CG) को लेकर राजिम में 28 सितम्बर को किसानों की महापंचायत होगी। इसमें दिल्ली में किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैट के अलावा डॉ. दर्शन पाल, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. देवेंदर शर्मा जैसे अन्य वरिष्ठों को आमंत्रित किये गए है।

Home / Raipur / राकेश टिकैत का 28 को छत्तीसगढ़ दौरा, कृषि कानूनों के विरोध में राजिम में हल्लाबोल की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो