31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के छह जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के विलय को रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ के छह जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के विलय को रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

less than 1 minute read
Google source verification
RBI

छत्तीसगढ़ के छह जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के विलय को रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी

रायपुर/बिलासपुर. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने छत्तीसगढ़ के 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अपेक्स बैंक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने 6 जिलों के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर में विलय करने का प्रस्ताव आरबीआइ को भेजा था। आरबीआइ ने विलय की मंजूरी संबंधी पत्र 3 अक्टूबर को रायपुर भेजा।


विलय की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के शेयर होल्डरों से दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर अपेक्स बैंक रायपुर की तरफ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण में केविएट दायर किया गया है। ताकि विलय की प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके। अधिकरण में यह केविएट हाईकोर्ट के अतिरिक्त शासकीय महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत की ओर से दायर किया गया है।

इन जिलों में
संचालित है बैंक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर, रायपुर , दुर्ग,राजनांदगांव, अंबिकापुर एवं जगदलपुर में संचालित है। रायगढ़ जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बंद होने के बाद से वहां अपेक्स बैंक की शाखाएं कार्यरत है।

3 हजार अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत
प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में लगभग तीन हजार अधिकारी ,कर्मचारी कार्यरत है। विलय के बाद ये सभी अधिकारीऔर कर्मचारी अपेक्स बैंक के माने जाएंगे।

Story Loader