scriptजिन मरीजों को जरूरी नहीं उन्हें भी रेमडेसिविर लाने का पर्ची दे रहे डॉक्टर | Remdesivir in Raipur :unnecessary Doctor giving prescription to bring | Patrika News
रायपुर

जिन मरीजों को जरूरी नहीं उन्हें भी रेमडेसिविर लाने का पर्ची दे रहे डॉक्टर

पत्रिका खबर का असर : रेडक्रास मेडिकल स्टोर से रेमडेसिविर (Remdesivir in Raipur) की बिक्री बंद .

रायपुरApr 25, 2021 / 05:28 pm

CG Desk

remdesivir_inj.jpg
रायपुर . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को स्पष्ट आदेश आदेश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को, अस्पताल में ही इंजेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। बावजूद इसके आंबेडकर अस्पताल परिसर में संचालित रेडक्रास स्टोर से मरीजों के परिजनों को टोकन जारी करके रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे जा रहे थे। पुलिस भी व्यवस्था बनाने में लगी हुई थी। ‘पत्रिका’ ने मुद्दा उठाया, इसके बाद शनिवार को यहां बिक्री बंद रही। सूचना चस्पा कर दिया गया कि इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है।
दरअसल, रेडक्रास होलसेलर से ही इंजेक्शन लेकर अपने स्टोर से डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन पर बेचता आ रहा था। यह स्टोर सीएमएचओ रायपुर द्वारा संचालित है। शनिवार को यहां मरीजों के परिजन आए मगर लौटे। जब यहां इंजेक्शन नहीं मिला तो वे मेडिकल कॉम्प्लेक्स गए। वहां भी नहीं मिला तो परिजनों ने एम्स के मेडिकल स्टोर का रूख किया। वह इसलिए क्योंकि डॉक्टर सीएम के आदेश के बावजूद अभी भी जिन मरीजों को जरूरी नहीं उनके लिए भी इंजेक्शन बाहर से लाने पर्ची बनाकर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Mann ki Baat: मन की बात में रायपुर की नर्स भावना ध्रुव ने PM मोदी से साझा किए अपने अनुभव

रेमडेसिविर की इतनी मांग क्यों, समझें पूरा मामला

मांग पैदा की गई- गंभीर और अतिगंभीर मरीजों को यह इंजेक्शन दिया जाना है। मगर, डॉक्टर हर मरीज को लिखकर इसकी डिमांड पैदा कर रहे हैं।
12 हजार की जरुरत- अगर, डॉक्टर प्रोटोकॉल के तहत इंजेक्शन लगाएं तो रोजाना 25 हजार नहीं, आधे यानी 12 हजार इंजेक्शन की जरुरत पड़ेगी। क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर पर तकरीबन इतने ही मरीज भर्ती हैं। बाकी कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
…और भी विकल्प- एम्स दिल्ली और आईसीएमआर ने रेमडेसिविर को अपने ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से बाहर करते हुए डेक्सामैथाजोन को शामिल किया है, जो सिर्फ 10 रुपए का इंजेक्शन है। डॉक्टरों को इन विकल्पों का भी इस्तेमाल करने की जरूरत है।

Home / Raipur / जिन मरीजों को जरूरी नहीं उन्हें भी रेमडेसिविर लाने का पर्ची दे रहे डॉक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो