Raipur News: पत्रिका समाचार पत्र के पारंपरिक अभियान हरित प्रदेश के तहत इस रविवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में क्रेडा कार्यालय के पीछे गार्डन एवं स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया।
Chhattisgarh News: रायपुर। पत्रिका समाचार पत्र के पारंपरिक अभियान हरित प्रदेश के तहत इस रविवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में क्रेडा कार्यालय के पीछे गार्डन एवं स्कूल प्रांगण में फलदार व छायादार पौधरोपण किया गया।
मुख्य अतिथि पार्षद कामरान अंसारी एवं पीजी उमाठे स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या विद्या सक्सेना की अध्यक्षता में रहवासियों ने पौधरोपण किया। इन पौधों के देखभाल की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद आशा इसराइल जोसेफ, उप संचालक एओ लारी, भावे नगर विकास समिति अध्यक्ष रेणुका इक्का के अलावा प्रीतम कौर, तुलसी यादव, अशमा अंसारी, अनिल कोरी, महेश बघेल, मोहम्मद शकलैन, प्रशांत पत्रे आदि उपस्थित थे।
सड्डू में रोपे 115 फलदार पौधे
प्रगति ग्रीन संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर के नेतृत्व में एमजीएम आई हॉस्पिटल सड्डू में 115 फलदार पौधे रोपे गए। इसमें आम, जामुन, कटहल, अमरूद एवं आंवले का पौधा लगाने में कई सदस्य शामिल हुए। यह सस्था इस बार 251 पौधे लगाने जा रही है।
पचपेड़ी नाका से देवपुरी चौक तक पौधा रोपण
नगर निगम के द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत रविवार को पुराना धमतरी रोड मार्ग में पचपेड़ी नाका से लेकर देवपुरी चौक तक डिवाइडर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। विधायक सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पंकज शर्मा सहित शहरवासियों ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी के चेयरमैन मोहन वल्र्यानी, पर्यावरण प्रेमी संगठन के प्रांत अध्यक्ष आरडी दहिया, ग्रीन आर्मी ग्रीन ङ्क्षवग की अध्यक्ष हरदीप कौर, पूर्व चेयरमैन एनआर नायडू, देवपुरी जोन के उपाध्यक्ष आरआर वैष्णव, वेदव्यास मिश्रा, सदस्य विद्या भूषण दुबे आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पत्रिका सर्वे