scriptबड़ी खबर: SECR रेलवे ने बदला टाइम टेबल, जानिए कौन-सी टे्रनें हुई प्रभावित | SECR news : Bilaspur railway zone change time-table | Patrika News
रायपुर

बड़ी खबर: SECR रेलवे ने बदला टाइम टेबल, जानिए कौन-सी टे्रनें हुई प्रभावित

SECR news : रेलवे की (Indian Railway) नई समयसारिणी से 1 जुलाई से चलेंगी ट्रेनें

रायपुरJun 30, 2019 / 12:38 pm

चंदू निर्मलकर

SECR news

लोकल पांच मिनट फास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनें 7 मिनट देरी से चलाएगा रेलवे

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन (Bilaspur railway zone) ने नई समय सारिणी (Time table) में पांच से दस मिनट का परिवर्तन किया है। वह भी अलग-अलग स्टेशनों में पहुंचने और छूटने का समय निर्धारित किया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर की लोकल पांच मिनट फास्ट कर दी गई है। जबकि डाउन की गाडिय़ों यानी नागपुर तरफ से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 15 से 20 मिनट देरी से चलाना तय किया है। एक जुलाई से ट्रेनें नई समय सारिणी से चलेंगी।
रेलवे के अनुसार रायपुर-दुर्ग मेमू ट्रेन अब 12.35 बजे के बजाय 12.30 बजे, रायपुर-बिलासपुर लोकल सुबह 7.15 की जगह 7.5 बजे चलेगी। इसी तरह पुरी से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन रायपुर स्टेशन में 12.55 की जगह 12.50 बजे आएगी। गरीब रथ एक्सप्रेस को अनुपपुर में आने का समय पांच मिनट पहले तथा गोंडवाना एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में पांच मिनट फास्ट पहुंचाना तय किया है। यह ट्रेन अब सुबह 8.40 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रायपुर में शाम 5 बजे के बजाय 5.5 बजे आना तय किया है। साउथ बिहार एक्सप्रेस अब रायपुर स्टेशन में पांच मिनट फास्ट तथा बीकानेर एक्सप्रेस दो मिनट पहले आएगी। अजमेर से आने वाली दुर्ग एक्सप्रेस 15 मिनट देरी से रायपुर पहुंचेगी। शिवनाथ एक्सप्रेस 10 मिनट देरी से जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस व भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच मिनट देरी से रायपुर पहुंचेगी। पुरी से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस भी पांच मिनट देरी से आएगी।
130 ट्रेनों के परिचालन में थोड़ा परिवर्तन
रायपुर जंक्शन से 130 ट्रेनों का आना-जाना होता है। नई समयसारिणी में सिर्फ 5 से 10 मिनट का ही परिवर्तन किया गया है। डाउन दिशा नागपुर तरफ से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस बार अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेन आने और जाने का समय बदला है।
SECR news : Click करें और इन खबरों को जरूर पढ़ें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Raipur / बड़ी खबर: SECR रेलवे ने बदला टाइम टेबल, जानिए कौन-सी टे्रनें हुई प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो