scriptबड़ी खबर: बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, दोषी की मां और दोस्त को जेल | Sentence to death of accused of minor girl rape and murder by cg court | Patrika News
रायपुर

बड़ी खबर: बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को फांसी की सजा, दोषी की मां और दोस्त को जेल

बड़ी खबर : बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को मिली फांसी की सजा, दोषी की मां और दोस्त जाएंगे जेल

रायपुरAug 25, 2018 / 09:44 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

बड़ी खबर : बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को मिली फांसी की सजा, दोषी की मां और दोस्त जाएंगे जेल

दुर्ग. मूक-बधिर मासूम से दुष्कर्म करने और हत्या के बाद शव को दलदली नाले में फेंकने वाले भिलाई के खुर्सीपार चंद्रमाचौक निवासी रामा सोना (24) को फास्ट ट्रैक कोर्ट की न्यायाधीश शुभ्रा पचौरी ने दोहरे मृत्युदंड का फैसला सुनाया। दोषी रामा सोना को फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाएगा, जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो जाती है। कोर्ट ने दोषी रामा की मां कुंती सोना और दोस्त अमृत सिंह को साक्ष्य छुपाने और अपराध में सहयोग करने का दोषी पाया और पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा का ऐलान किया।
CG News
यह हृदयविदारक घटना खुर्सीपार में 25 फरवरी 2015 को हुई थी। घर के बाहर खेल रही साढ़े पांच वर्ष की मासूम मूक-बधिर बच्ची अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने मासूम की देरशाम तक तलाश की। कही पता नहीं चलने पर खुर्सीपार थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। घटना के बाद संदेह के आधार पर जब आरोपी और उसके परिजनों से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। घटना के छठे दिन 2 मार्च को खुर्सीपार पुलिस ने आरोपियों की बताई जगह दलदली नाले से मासूम का बॉडी रिकवर की। मासूम का शव पूरी तरह खराब हो चुका था। पुलिस ने घटनास्थल पर ही पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा था।
घटनाक्रम और आरोपियों की भूमिका
रामा सोना (24):
25 फरवरी 2015 को दोपहर 12 बजे रामा सोना मोहल्ले में घूम रहा था। इसी बीच उसकी नजर मासूम बच्ची, जो बोल- सुन नहीं सकती थी, पर पड़ी। सोना ने पहले उसे चॉकलेट खिलाई। उसके बाद रामा उसे इशारे से बुलाते हुए अपने घर ले गया। घर के आंगन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मासूम बच्ची जब दर्द से चीखने लगी तो रामा ने मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। सजा : धारा ३६३, ३६५, ३६६ (नाबालिग का अपहरण) प्रत्येक धारा में ५-५ वर्ष कारावास व ५-५ सौ रुपए अर्थदंड। अतिरिक्त २-२ माह कारावास। धारा ३०२ (हत्या) मृत्युदंड, धारा ३७६ व पॉक्सो एक्ट (दुष्कर्म) में मृत्युदंड।
कुंती सोना (३८):
घटना की जानकारी कुंती सोना को शाम ६ बजे उसके छोटे बेटे दीपक ने दी। घटना के समय वह घर पर नहीं थी। शव सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में घर के आंगन में ईंट के पास रखा था। कुंती ने बच्ची के चेहरे पर पानी छिड़ककर देखा। शरीर में हरकत नहीं होने पर वह रामा के घर पहुंचने का इंतजार करती रही। रात लगभग ९ बजे रामा अपने दोस्त अमृत उर्फ केरी के साथ घर पहुंचा और तीनों ने मिलकर शव को ठिकाने लगाया। सजा : धारा २०१ व ३४ (साक्ष्य छुपाना और सहयोग करना) ५ वर्ष कारावास और ५०० रुपए अर्थदंड। अतिरिक्त २ माह।
अमृत सिंह उर्फ केरी (२३):
रामा मासूम का अपहरण कर जब उसे घर लेकर आया तो अमृत सिंह टीवी देख निकल रहा था। रामा ने अपने दोस्त के सामने ही मासूम से दुष्कर्म किया और हत्या की। बाद में शव प्लास्टिक बोरे में भरकर घर के आंगन में रख दिया। अमृत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने रामा को दुष्कर्म करने से मना किया था, लेकिन उसने उसकी बात को नहीं सुनी। देररात शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त के कहने पर उसके साथ घर पहुंचा। सजा: धारा २०१ व ३४ (साक्ष्य छुपाना और सहयोग करना) ५ वर्ष कारावास और ५०० रुपए अर्थदंड। अतिरिक्त २ माह
आरोपी के भाई का बयान महत्त्वपूर्ण
हत्या और दुष्कर्म की घटना के बाद रामा का छोटा भाई घर पहुंचा। वह घर के आंगन में ईंटों के पास खाली बोतल तलाश कर रहा था। इसी बीच उसकी नजर प्लास्टिक के बोरे में रखे शव पर पड़ी। बोरी में मासूम बच्ची को देख उसने अपनी उंगली बच्ची की नाक के पास लगाकर देखा। सांस नहीं चलने पर उसने शोर मचाने का प्रयास किया, लेकिन रामा ने मोहल्ले की ओर जा रहे भाई को घर के अंदर ले जाकर मारपीट की और धमकी दी कि वह किसी से कुछ नहीं कही कहेगा। इसके बाद दीपक सोना भी घर में दुबककर बैठा रहा। मां के घर पहुंचने के बाद उसने घटना की जानकारी दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो