script2895 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ | Shikshakarmi merger: 2895 Shikshakarmi samvilian order issued | Patrika News
रायपुर

2895 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ

स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी कर दिया है। 2895 शिक्षाकर्मी वर्ग एक को व्याख्याता बनाया गया है।

रायपुरAug 31, 2019 / 12:22 pm

Ashish Gupta

2895 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ

2895 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी कर दिया है। 2895 शिक्षाकर्मी वर्ग एक को व्याख्याता बनाया गया है। इसमें ई संवर्ग के 1837 और टी संवर्ग के 1022 शिक्षाकर्मी शामिल हैं। आठ साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों को संविलियन कर व्याख्याता बनाया गया है। इसका लाभ 1 जुलाई 2019 से मिलेगा।
शिक्षाकर्मियों का संविलियन दूसरी बार किया गया है। पहली बार 1 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया था। दूसरी बार करीब तीन हजार शिक्षाकर्मियों वर्ग एक का संविलियन किया जा रहा है। वहीं जिला स्तर पर करीब 13 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पिछली सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का फैसला लिया था। इसमें 8 साल की सेवा पूरी करने वालों का संविलियन करने की बात कही गई थी। इस आधार पर पहली बार 1 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया था। दूसरी बार करीब 3000 शिक्षाकर्मी वर्ग एक का संविलियन किया जा रहा है।

निकाय चुनाव में मिलेगा फायदा

दूसरी बार संविलियन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से शिक्षाकर्मियों में लगातार नाराजगी बढ़ रही है। सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले संविलियन की प्रक्रिया पूरी कर उनकी नाराजगी को दूर करने जा रही है। इससे आगामी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकार को फायदा मिलेगा।

Home / Raipur / 2895 शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 1 जुलाई से मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो