रायपुर

कार को धक्का देने के विवाद में 6 साथियों ने कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

एक मामूली झगड़े में 6 युवको ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

2 min read
Sep 22, 2022

भिलाई। जिले में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है जहां 6 दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। दोस्तों में कार को धक्का देने की मामूली बात पर विवाद हुआ था। लेकिन विवाद इतना बढ़ा की पहले तो युवक को उसके दोस्तों ने पीटा और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इन सभी चोटों के बाद युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था लेकिन बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने इस मामले में सभी 6 आरोपियों अजय भदौरिया उर्फ अज्जू, अमन खान उर्फ समीर, भूपेश कुमार देवदास, बृजेश कुमार देवास, हरीश कुमार घृतलहरे और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मंगलवार रात 11.40 बजे सुपेला इंदिरा नगर निवासी अज्जू रजा कुरैशी ने सूचना दी कि उसका भाई अब्दुल गयासु उर्फ बाबा कुरैशी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला।

बाबा कुरैशी सुपेला का निगरानी बदमाश है। इस दौरान सभी ने गांजा पीया। सभी कार से अजय के साथ बिरयानी खाने जा रहे थे। रास्ते में कार का स्टेयरिंग टूट गया। बीच रोड पर खड़ी कार को किनारे लगाने के लिए सभी ने धक्का देने की बात कही। लेकिन बाबा ने कार को धक्का मारने से इनकार दिया। इस पर हरीश ने उसे जवाब दिया तो बाबा ने उसे दो तमाचे जड़ दिए। इसके बाद सभी बाबा पर टूट पड़े और उसके शरीर में कैंची घोंप दी और ईंट से उसका सिर कुचल दिया। टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी व एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा और टीम ने एक आरोपी को पकड़ा। इसके बाद सभी आरोपी अलग-अलग क्षेत्र से पकड़े गए।

आस-पास के लोगों ने ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ शुरू की गई। तब पुलिस को झगड़े की बात पता चली। ये भी पता चला कि आरोपी लाल कार से मौके पर आए थे। इसके बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरों की मदद लेने के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों में दबिश दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Published on:
22 Sept 2022 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर