30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway News: रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, ये गाड़ियां चल रही देरी से, देखिए पूरी लिस्ट और जानिए कारण

Indian Railway News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नलिंग नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 27 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway Canceled Trains News Canceled Trains List

Railway Canceled Trains News Canceled Trains List

रायपुर. Indian Railways News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनांदगांव के बीच ऑटो सिग्नलिंग नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 27 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाना है। इस वजह से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 27 अगस्त की सुबह 10 बजे से 30 अगस्त की रात 10 बजे तक होगा। जिसके कारण इस रूट की कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां
28, 29 एवं 30 अगस्त को दुर्ग एवं गोंदिया से चलने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
27, 28 एवं 29 अगस्त को गोंदिया एवं दुर्ग से चलने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
27, 28 एवं 29 अगस्त को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
28, 29 एवं 30 अगस्त को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

देरी से चलने वाली गाड़ियां
27, 28 एवं 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
27, 28 एवं 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
27, 28 एवं 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
28, 29 एवं 30 अगस्त को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू दुर्ग से प्रारंभ होगी यह गाड़ी डोंगरगढ़-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: रायपुर जंक्शन का निजीकरण, 600 करोड़ में हुआ सौदा ! रेलवे के हाथ में नहीं रहेगा प्रशासन

यह भी पढ़ें: रेलवे ला रहा है इकोनॉमी एसी कोच, कम किराए में मिलेगी थर्ड एसी जैसी सुविधा

यह भी पढ़ें: ATVM से यात्रियों को टिकट देने की तैयारी में रेलवे, 15 महीनों से बंद थी मशीनें

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग