scriptरेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run for Railway Recruitment Board exam | Patrika News
रायपुर

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

संबलपुर के बीच सुविधा 10 जून को

रायपुरJun 08, 2022 / 07:07 pm

Nikesh Kumar Dewangan

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पूर्व तटीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 08301/ 08302 संबलपुर- दुर्ग- संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

10 जून को ट्रेन संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर 21:05 बजे बरगढ़ रोड, 22:00 बजे बालांगीर, 23:00 बजे टिटलागढ़, 11 जून को 00:05 बजे काटाभांजी, 00:35 बजे हरिशंकर रोड, 1:05 बजे खरियार रोड, 1:38 बजे बागबाहरा, 2:30 बजे महासमुंद, 4:15 बजे रायपुर, 5:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08302 दुर्ग- संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 11 जून को 21:00 बजे रवाना होकर 22:00 बजे रायपुर, 23:25 बजे महासमुंद, 12 जून को 00:05 बजे बागबाहरा, 00:40 बजे खरियार रोड, 01:05 बजे हरिशंकर रोड, 01:30 बजे काटाभांजी, 2:40 बजे टीटलागढ़, 3:55 बजे बालांगीर, 4:28 बजे बरगढ़ रोड, 5:15 बजे संबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 1 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी कुल 13 कोच होंगे।
अन्य खबर भी पढ़ें…

बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा 12 जून को

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित बीएड (बैचलर इन एजुकेशन) एवं डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) की प्रवेश परीक्षा 12 जून को होगी। व्यापंम के अधिकारियों ने बताया कि बीएड पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक और डीएलएड दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक होगी। छत्तीसगढ़ के 147 कालेज में बीएड कोर्स संचालित हैं। इनमें चार शासकीय व 71 निजी कालेज हैं। इन कॉलेजों में लगभग 14 हजार 500 सीटें है। इन सीटों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक में 50 फीसद या अधिक अंक होना जरूरी है।
अन्य खबर भी पढ़ें…

29 पदों के लिए अब 10 तक आवेदन

छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत रिक्त विभिन्न 29 पदों की पूर्ति के लिए भर्ती की जा रही है। आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जून शाम 5 बजे तक कर दी गई है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट में उपलब्ध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो