
रायपुर. Chhattisgarh News : बुधवार को इनडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नबोदिता बेरा ने लंबी कूद और 100 मीटर रेस में जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है। राजधानी के भाटागांव निवासी नबोदिता शासकीय राधाबाई गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं। उनके पिता बिमल बेरा भाटागांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं।
Chhattisgarh News : खास बात यह कि नबोदिता वालीबॉल की नेशनल प्लेयर है। वे अब तक चंढीगढ़, बैंगलूरु, पांडिचेरी, चिरवा (राजस्थान) और कटप्पा (आंध्रप्रदेश) में राज्य प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। नबोदिता कहती हैं, आज मैं जो भी हूं पिता की वजह से हूं। उन्होंने विपरीत हालातों में भी हमारा हौसला बढ़ाया और हमें इस मुकाम तक पहुंचाया।
आर्थिक समस्या के चलते पिता बने कोच
पिता ने बताया कि शुरू से ही बेटियों को खेल में रूचि थी। मैं आर्थिक समस्या के चलते बेहतर ट्रेनिंग दिलाने की स्थिति में नहीं था। एक दिन अचानक मेरे मन में विचार कौंधा कि क्यों न तीनों बच्चों को खुद ही ट्रेनिंग दी जाए। मैंने उन्हें पहले वालीबॉल फिर एथलीट की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। मैं बच्चों को महंगा प्रोटीन नहीं दे सकता। इसलिए मैंने भात के पेज (पसिया) का विकल्प निकाला।
बच्चों के साथ बनी खुद की फिटनेस
Chhattisgarh News : बिमल बताते हैं, मौसम कोई भी रहे मैं रोजना सुबह-शाम तीन-तीन घंटे बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं। इन्हें ट्रेनिंग देते हुए मेरी भी फिटनेस बन गई है। मेरी रनिंग भी प्रतिदिन 3 सें 5 किमी तक हो जाती है। मेरी बड़ी बेटी मधुमिता भी वॉलीबॉल में 8 नेशनल खेल चुकी हैं। वह अभी राधाबाई कॉलेज से ही एमए कर रही है।
Published on:
28 Sept 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
