scriptरायपुर हो रहा स्मार्ट, जानिए कैसे | Technology growth to Raipur | Patrika News
रायपुर

रायपुर हो रहा स्मार्ट, जानिए कैसे

टेक्नोलॉजी डे पर जानिए शहर में तकनीक का क्या हो रहा असर

रायपुरMay 11, 2018 / 12:47 pm

Tabir Hussain

national technology day
ताबीर हुसैन @ रायपुर . इन दिनों हर चीज में लोग नई टेक्नोलॉजी सर्च करते हैं। एक हिसाब से वर्जन का दौर चल रहा है। एक गया नहीं, दूसरा वर्जन आने लगता है। मोबाइल, गैजेट से लेकर घरेलू सामानों में भी तकनीकी पक्ष मजबूत हो रहा है। यहां तक की आइपीएल में भी टेक्नोलॉजी का जबर्दस्त उपयोग किया गया है। ११ मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है। ११ मई से राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया था। इस दिन से यह दिवस तकनीक को लेकर सेलिब्रेट किया जाता है। आज कुछ एेसी तकनीक पर बात करेंगे जो हमें मिलने वाली है या यूज की जा रही है।

शहर के अवंति विहार स्थित एक प्राइवेट रेसीडेंसी में 32 लाख रुपए की लागत से एसटीपी यूनिट लगाई गई है। जिससे गंदे पानी को री-साइकिल कर गार्डन वगैरह में यूज किया जाता है। सोसायटी का गंदा पानी एक टैंक में एकत्र होता है। इसके बाद एसटीपी यूनिट में जाकर पानी कई केमिकल्स से मिलकर साफ किया जाता है। हालांकि पीने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है।

national technology day

Home / Raipur / रायपुर हो रहा स्मार्ट, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो