11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं हु इलाके का डॉन…. कहकर मारा चाकू , मौके पर हुई मौत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर बस्ती में अपने आपको डॉन बताने वाले आरोपियों के एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
There was a plan to rob SBI Bank, police arrested Nawadi Patel

There was a plan to rob SBI Bank, police arrested Nawadi Patel

Chhattisgarh News: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर बस्ती में अपने आपको डॉन बताने वाले आरोपियों के एक गुट ने दूसरे गुट के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें दुर्गा नगर बस्ती निवासी युवक अनिकेत उर्फ अंकित मसीह की मौत हो गई हैै। रहवासियों ने राजेंद्रनगर थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , द्दुर्गा नगर निवासी सनातन बघेल, छोटू और उनके अन्य साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में सनातन बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। संदेह के आधार पर आरोपियों के गिरोह के चिंटू को भी उठाया गया है। छोटू पुलिस द्वारा फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी छोटू और सतनाम कुछ दिन पहले जेल से छूटे है।

यह भी पढ़ें: मंत्री का OSD बताकर दिया नौकरी का झांसा, फिर डॉक्टर पत्नी के साथ मिलकर ठगे डेढ़ करोड़, अब गिरफ्तार


उपचार के दौरान मौत

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आरडीए काम्प्लेक्स के पीछे स्थित मैदान में वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने मृतक अनिकेत के जांघ में दो बार चाकू मारा। चाकू का वार इतना तेज था कि वो आर-पार हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। अनिकेत के साथी उसे राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्गा नगर बस्ती के रहवासियों ने बताया कि अनिकेत और छोटू का शाम चार बजे भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अनिकेत ने उसे अपनी हद में रहने के लिए कहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी

हादसे के वक्त अनिकेत के साथ मौजूद प्रत्यक्षदशीर् दीपक ने बताया कि वो और अनिकेत शाम 5:30 बजे आरडीए काम्प्लेक्स के पीछे खाली मैदान में बैठे थे। इस दौरान छोटू, सनातन और उसके अन्य साथी आए। अनिकेत कुछ बोलता, इससे पहले छोटू ने चाकू निकाला और दादा बनता है बोलकर अनिकेत को चाकू मारा। छोटू ने उसकी जांघ में लगातार दो चाकू मारे तो चाकू आर-पार हो गया। घटना के बाद छोटू ने मुझे भी चाकू मारने की कोशिश की। चाकू लगने के बाद अनिकेत घटनास्थल से बस्ती की तरफ 10 कदम गया और गिर पड़ा। चिल्लाने पर बस्ती वाले आने लगे, तो आरोपी मुझे धक्का देकर फरार हो गए।


दुर्गा नगर बस्ती निवासी युवक अनिकेत के उपर उसी मोहल्ले में रहने वाले सनातन बघेल, छोटू और उनके अन्य साथियों ने विवाद के बाद चाकू मार दी। घटना के बाद सनातन बघेल और एक संदेही चिंटू को हिरासत में लिया है। छोटू की तलाश की जा रही है।

योगिताबाली खापर्डे, निरीक्षक, राजेंद्र नगर