
वर्चुअल वर्ल्ड का मकड़जाल, बुजुर्ग-युवाओं की बिगड़ रही छवि
रायपुर @ वर्चुअल वर्ल्ड (वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में अजनबी लोगों से दोस्ती बुजुर्गों और युवाओं की छवि को खराब कर रही है। अंजान लोग वर्चुअल वर्ल्ड के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले बात करते हैं। फिर वीडियो क्लीपिंग, मैसेज और काॅल के माध्यम से धमकी देकर पैसा ऐठते हैं। जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से युवक, युवती और बुजुर्गों को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। हर मामले में पीडि़तों को शिकार बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट हर ठगी की वारदात के बाद लोगाें को अंजान लोगों से सोशल मीडिया में दोस्ती ना करने की सलाह देते हैं। इस सलाह के बाद भी लोग झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं।
रील ने रियल लाइफ से किया दूर
एक्सपर्ट का कहना है कि इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाने का क्रेज यूथ को है। बच्चों के बिजी शेड्यूल करके अब बड़े भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं। हिट्स और लाइक के चक्कर में सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ज्यादा समय दे रहे हैं और परिवार के सदस्यों और दोस्तों से दूर होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया के दोस्त हां में हां मिलाकर कम समय में विश्वास जीत लेते हैं। बातों में बहकर पीडि़त उनकी बात मानता और फिर वो उसका फायदा उठाने लगते हैं।
इस तरह बचे वर्चुअल वर्ल्ड के ठगों से
- वर्चुअल वर्ल्ड में अजनबी से दोस्ती करने से बचें।
- कोई भी पर्सनल फोटो, वीडियो गलती से भी शेयर ना करें।
- अपनी फ्रेंड लिस्ट और प्रोफाइल लॉक रखें।
- फ्रेंड लिस्ट में केवल जानने वाले लोगों को ही शामिल करें।
- वास्तविक जिंदगी बिल्कुल अलग है, इसलिए वर्चुअल वर्ल्ड पर कम समय दें।
- बच्चे अभी नादानी कर सकते हैं। इसलिए पेरेंट्स की निगरानी बहुत जरूरी है।
केस स्टडी
केस-1
उद्योग विभाग के अधिकारी से ठगी
27 जून को उद्योग विभाग से रिटायर कर्मचारी से सवा लाख की आनलाइन ठगी की गई है। युवती ने बुजुर्ग को फोन किया। फिर रिकार्डेड अश्लील वीडियो दिखाने लगी। उसी दौरान बुजुर्ग का भी वीडियो बना लिया। उसके बाद बुजुर्ग वाला वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। बुजुर्ग के पास जालसाज गैंग के सदस्य ने पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और बुजुर्ग से अलग-अलग किश्त में एक लाख 37 हजार रुपए खाते में जमा करा लिए। डीडी नगर पुलिस मामले में जांच कर रही है।
केस-2
पुरानी दोस्त करना लगा ब्लैकमेल
शंकर नगर निवासी नाबालिग के फेसबुक दोस्त ने क्वालिटी टाइम बिताने के नाम पर युवती की कुछ फोटो खींच ली। फोटो खींचने के बाद उसका दोस्त ब्लैकमेल करने लगा। नाबालिग ने बात करने से मना कर दिया, तो उसके दोस्त ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। नाबालिग ने अपने दोस्तों और परिजनों को जानकारी दी। नाबालिग के पिता ने युवक के परिजनों को फोन करके कानूनी एक्शन लेने की बात कही, तो उन्होंने अपने बेटे को फटकार लगाकर फोटो डिलीट करवाई। युवक के परिजनों द्वारा माफी मांगने पर नाबालिग के पिता ने कानूनी कार्रवाई नहीं कराई है।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पुरानी बस्ती निवासी युवक को मार्च माह में सोशल मीडिया में युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, तो दोनों ने मैसेज में बात करना शुरु कर दिया। युवती ने युवक का पर्सनल नंबर मांगा और उसका वीडियो कॉल करके अश्लील हरकत करना शुरु की। युवक उसका वीडियो देखने लगा, तो युवती ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी। युवती ने पैसे की मांग की और पैसे नहीं देने पर रिश्तेदारों को वीडियो भेजने के लिए कहा। युवक ने युवती के डर से अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करके पुलिस में सूचना दी है।
एक्सपर्ट व्यू
सोशल मीडिया में अंजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से अपना प्रोफाइल लॉक रखना चाहिए। पर्सनल फोटो और वीडियो किसी से साझा नहीं करनी चाहिए। यदि कोई परेशान कर रहा है, तो तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए। आरोपी के सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक करके भी परेशानी से बचा जा सकता है।
मोहित साहू, साइबर एक्सपर्ट
सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करके अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को परेशान करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस तरह के लोगों से जागरूक रहने की आवश्यकता है। अंजान लोगों से दोस्ती करने और निजी जानकारी देने से बचना चाहिए। यदि कोई इन घटनाओं में फंसता है, तो उसे तत्काल निकटतम थाना और साइबर सेल में सूचना देनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
दिनेश सिन्हा, डीएसपी
Published on:
07 Jul 2023 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
