29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है गिरौधपुरी जैतखाम, देखें खूबसूरत नजारे

CG Tourism: बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी में दुनिया का सबसे ऊंचा जैतखाम बनाया गया है। गिरौदपुरी में बना भव्य जैतखाम आकर्षण का केंद्र है।

2 min read
Google source verification
CG Tourism

बलौदाबाजार से 40 किमी और रायपुर से 125 किलोमीटर दूरी पर स्थित है सतनाम पंथ का प्रमुख धाम गिरौदपुरी। ये धाम छत्तीसगढ़वासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

CG Tourism

बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी में दुनिया का सबसे ऊंचा जैतखाम बनाया गया है। गिरौदपुरी में बना भव्य जैतखाम आकर्षण का केंद्र है।

CG Tourism

इंजीनियरिंग का करिश्मा कहा जाने वाला ये मोन्यूमेंट अपनी संरचना के चलते बेहद शानदार है, इसकी ऊंचाई दिल्ली की कुतुबमीनार से भी ज्यादा है।

CG Tourism

गिरौधपुरी जैतखाम की ऊंचाई दिल्ली के कुतुबमीनार से भी ज्यादा है। इसकी ऊंचाई 243 फीट है, जबकि कुतुबमीनार 237 फीट ऊंचा है।

CG Tourism

बाबाजी ने जीव-जंतुओं, जंगली जानवरों के संकट निवारण के लिए अपने अलौकिक शक्ति से यहां 'अमृतजल' प्रकट किया था

CG Tourism

इसका पवित्र अमृतजल बरसों रखने पर भी कभी खराब नहीं होता ऐसी मान्यता है कि इसके पीने से सभी कष्टों का निवारण होता है। 

CG Tourism

गिरौदपुरी धाम में साल भर श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकि फाल्गुन पंचमी में लगने वाले तीन दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

CG Tourism

रायपुर हवाई अड्डा, यहां का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। रेल मार्ग की बात करें तो भाटापारा और बिलासुर निकटतम रेलवे स्टेशन हैं।

CG Tourism

जैतखाम के ऊपर से कुदरत का अद्भूत नजारा दिखाई देता है यहां पहुंचने के लिए स्पायरल सीढ़ी बनाई गई है।