scriptकिचन में जरूर रखें ये पांच इम्युनिटी बूस्टर और एंटी बैक्टीरियल फूड्स | These five immunity boosters and anti-bacterial foods must be kept in | Patrika News
रायपुर

किचन में जरूर रखें ये पांच इम्युनिटी बूस्टर और एंटी बैक्टीरियल फूड्स

कोरोना महामारी से बचाव में कारगर

रायपुरApr 24, 2021 / 08:00 pm

lalit sahu

किचन में जरूर रखें ये पांच इम्युनिटी बूस्टर और एंटी बैक्टीरियल फूड्स

किचन में जरूर रखें ये पांच इम्युनिटी बूस्टर और एंटी बैक्टीरियल फूड्स

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। ऐसे में सुरक्षा नियमों के अलावा इम्युनिटी को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए मजबूत इम्युनिटी का बहुत बड़ा रोल है। आपको इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई दवाइयां लेने की जरूरत नहीं है बल्कि फ्लू के इंफेक्शन से निपटने के लिए कई एंटी बैक्टीरियल दवाइयां हैं, जो आपके किचन में छुपी हुई है।

अदरक
अदरक में मौजूद थर्मोजेनिक इफेक्ट हमारे शरीर को कड़कड़ाती ठंड में गर्म रखता है, वहीं यह बीमारियों से बचाकर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

पालक
आपको याद होगा विदेशी कार्टून करेक्टर ‘पोपाय’ देसी पालक खाकर कैसे मजबूत बनता था। इसी तरह आपकी मां ने भी पालक पनीर बनाकर आपको मजबूत बनाने का नुस्खा अपनाया होगा। पालक में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में होता है। जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार है।

हल्दी
गुणकारी हल्दी के बारे में आपने दादी-नानी से सुना होगा। हल्दी में क्यूकिन की मात्रा होती है, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। सर्दियों में अपनी डाइट में हल्दी को जरूर शामिल करें।

नींबू
विटामिन सी से भरपूर नींबू शरीर में एल्काइन की मात्रा बनाए रखता है, जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

शकरकंदी
शकरकंदी में कार्बोहाइडेट की प्रचुर मात्रा होती है। फिर भी इस सब्जी को सबसे कम आंका जाता है। इसे फाइबर का पावर हाउस कहा जाता है। इसमें बेटा कैरोटीन भी होता है, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाता है।

Home / Raipur / किचन में जरूर रखें ये पांच इम्युनिटी बूस्टर और एंटी बैक्टीरियल फूड्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो