12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रायपुर रचेगा इतिहास, पूरी दुनिया के लिए बन जाएगा नज़ीर

73rd Independence Day : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस स्वतंत्रता दिवस ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाली है। जिसे दुनिया के किसी भी देश में अब नहीं किया जा सका है

less than 1 minute read
Google source verification
73rd Independence Day

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रायपुर रचेगा इतिहास, पूरी दुनिया के लिए बन जाएगा नज़ीर

रायपुर. 73rd Independence Day : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पुरे देश में जोर शोर से चल रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 अगस्त को सुबह 7 बजे हजारों की संख्या में बच्चे, सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के माध्यम से 15 किलो मीटर लंबा तिरंगा (tricolour) लहराया जाएगा। इसे लगभग 8 हजार लोग मिलकर उठाएंगे। रायपुर में 11 अगस्त को मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा लहराया जाएगा।

जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।इसके अलावा सुबह 9 बजे रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मैदान में इसके उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसे इस आयोजन के समन्यवक आमिर हाशमी होस्ट करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व सीएम अजीत जोगी शामिल होंगे।

आपको बता दें की इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन जाएगा। जिसमें रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, बलैदाबाजार और अन्य शहरों की लगभग 40 से अधिक सामाजिक संस्थाए ने सहयोग दे रही हैं। इससे पहले भी 2016 में रायपुर के मरीन ड्राइव के पास देश का सबसे ऊंचा झंडा (tricolour) फहराया गया था। जो 105 फीट लम्बा और 70 फीट चौड़ा था।