31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस टिकटॉक क्वीन को फिल्म का ऑफर, अनुज और मन कुरैशी के एल्बम में भी आईं नजर

भिलाई की काजल श्रीवास ने पत्रिका ऑफिस में शेयर की जर्नी, देखिए ग्लैमर्स पिक्स

3 min read
Google source verification
इस टिकटॉक क्वीन को फिल्म का ऑफर, अनुज और मन कुरैशी के एल्बम में भी आईं नजर

पत्रिका के फेसबुक पेज पर लाइव इंटरव्यू छत्तीसगढ़ी में दिया। बोलीं- मातृभाषा हमारी विरासत, इसे प्रमोट करना हम सबकी जिम्मेदारी।

ताबीर हुसैन @ रायपुर.क्रिएटिविटी और टैलेंट को एक्सपोज करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है टिकटॉक। अब टिकटॉक सिर्फ फनी वीडियो के लिए ही नहीं बल्कि नॉलेज बेस्ड होने लगा है। अगर आपमें कैपीसिटी है तो इससे मिली प्रसिद्धि के चलते नेम एंड फेम के अलावा पे भी हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है भिलाई की छात्रा काजल श्रीवास की। पिछले साल अप्रैल से शौकिया वीडियो बनाने वाली काजल को खुद अंदाजा नहीं था कि टिकटॉक में उसके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर होंगे। इसके चलते दो एल्बम और फिल्म का ऑफर भी मिल जाएगा। सोमवार को काजल पत्रिका ऑफिस आईं और अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि मैं पढ़ाई और टिकटॉक दोनों को बैलेंस कर आगे बढ़ रही हूं।

ऐसे हुई शुरुआत

लास्ट ईयर एग्जाम के बाद जब मैं फ्री हुई थी तो मुझे किसी ने इस ऐप के बारे में बताया। मैंने इसे लोड किया और वीडियो को बनाकर वाट्सऐप स्टेटस में डाला करती थी। घर वालों और दोस्तों ने जब देखा तो उन्होंने एप्रिशिएट किया और पब्लिकली पोस्ट करने की सलाह दी। पोस्ट करने के बाद पब्लिक से अच्छा रिस्पांस मिलने लगा। फ्रेंड सर्किल ने टिकटॉक मीटअप में इनवाइट किया। उसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मेरे फॉलोअर करीब 50 हजार हो गए। यहीं से जर्नी शुरू हुई।

फॉलोअर की संख्या के साथ मेहनत करने लगी

जैसे-जैसे फॉलोअर बढ़े मैं वीडियो में मेहनत करने लगी। बेहतर रिजल्ट के हिसाब से वीडियो बनाया करती थी। लोगों का सपोर्ट रहा और यह संख्या 5 लाख के पार हो गई। इसके लिए मैं लोगों को तो धन्यवाद कहूंगी ही इससे पहले मेरे पैरेंट्स को थैंक्स कहना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे फ्रीडम दी। वे कहते थे कि जिसमें रुचि हो उसे करो।

स्टार के साथ काम करना अच्छा एक्सपीरियंस

छालीवुड स्टार अनुज शर्मा और मन कुरैशी के साथ अलग-अलग एल्बम में काम करने का मौका मिला। मैं दोनों स्टार से उसी दिन मिली जब शूट करना था। चूंकि मैंने माइंड सेट कर लिया था कि शूट करना है तो हिचक वाली कोई बात नहीं थी। शूट से पहले मैंने कोई रिहर्सल भी नहीं की थी। एल्बम के सिंगर ऋषिराज पांडेय मुझे पहले से जानते थे। वे चाहते थे कि मैं उनके एल्बम में नजर आऊं। मन कुरैशी का भी पहला एल्बम था। दिलीप निर्मलकर ने मुझे फिल्म के लिए एप्रोच किया है लेकिन अगले महीने मेरे एग्जाम हैं। इसी तरह पंजाब और साउथ से भी एल्बम के लिए ऑफर आया है। चूंकि अभी मेरे लिए स्टडी इम्पोर्टेंट है, इसलिए सबको मैंने परीक्षा के बाद का वक्त दिया है।

एक ही दिन में बना लेती हूं 15 वीडियो

मैं रोज वीडियो नहीं बनाती। जिस दिन छुट्टी रहती है उसी दिन 10 से 15 वीडियो बना लेती हूं और उसे हफ्तेभर तक एक-दो करके शेयर करती हूं। किसी खास लोकेशन की जरूरत भी नहीं होती।

पब्लिक प्लेस में घेर लेते हैं फैंस

अभी दिक्कत ये है कि मुझे हर जगह स्कॉर्फ लगाकर जाना होता है। यहां तक की गुपचुप खाना हो तो भी सोचना पड़ता है। चूंकि टिकटॉक फैंस पहचान लेते हैं। वे सेल्फी लेना चाहते हैं। मैं मना भी नहीं कर सकती।

छत्तीसगढ़ी हमारी विरासत, इसे बढ़ाना हमारा फर्ज
मैं छत्तीसगढ़ी वीडियो बनाती हूं। मैं किसी का वीडियो कॉपी नहीं करती। चूंकि मैं छत्तीसगढ़ से हूं तो मेरा फर्ज है कि अपनी भाषा को प्रमोट करूं। हमारी विरासत को हम नहीं बढ़ाएंगे तो कौन बढ़ाएगा। मैं पैसे कमाने के मकसद से तो टिकटॉक नहीं बनाती थी, लेकिन जब लोगों का सपोर्ट मिलने लगा तो प्रोफेशनल तौर पर वीडियो बनाने लगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग