रायपुर . गर्मी ने रायपुर की ओर फिर से करवट मोड़ ली है, एेसे में राजधानी के बच्चे हो या बड़े सभी गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर पार्क का सहारा ले रहे है।
राजधानी रायपुर से कुछ ही दुरी पर स्थित एमएम फन सिटी गर्मी के दिनों में लोगों की पहली पसंद है। यहां पर तरह-तरह के वाटर स्लाइड और पुल्स हैं। आज एमएम फन सिटी में आज एक फन इवेंट आयोजित किया गया जहां पर लोगो ने $खुब एन्जॉय किया। देखें विडीयो