31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी का संकट दूर करने गंगरेल डेम से नवा रायपुर तक पाइपलाइन, 106 करोड़ का प्रोजेक्ट

- नवा रायपुर में 2035 तक पानी का संकट दूर करने गंगरेल से टीला एनीकट तक पाइपलाइन का प्रोजेक्ट, अभी 52 एमएलडी का फिल्टर प्लांट, जिसमें 15 एमएलडी ही उपयोग- रविशंकर जलाशय-टीला परियोजना में पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
gangrel_dam.jpg

रायपुर. नवा रायपुपर में गर्मियों के दिन में पानी का संकट दूर करने के लिए रविंशकर जलाशय (गंगरेल बांध) से लेकर टीला एनीकट (राजिम के पास) होते हुए नवा रायपुर तक पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव बजट में पेश किया गया है। इसके लिए लगभग 106 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। एनआरडीए के अधिकारियों के मुताबिक गर्मियों के दिनों में नवा रायपुर में पानी की कमी ना हो इसलिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो कि वर्ष 2035 तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

वर्तमान में नवा रायपुर के पचेड़ा में 52 एमएलडी का फिल्टर प्लांट है, जिसमें वर्तमान में 10 से 15 एमएलडी ही पानी उपयोग में लाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट की क्षमता 100 एमएलडी से अधिक है। जरूरत पडऩे पर फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में नवा रायपुर में 1 लाख के करीब की आबादी निवास कर रही है, लेकिन वर्ष 2035 तक लगभग 5 लाख की आबादी के लिए गंगरेल से पाइपलाइन के जरिए नवा रायपुर में पानी पहुंचाने की योजना तैयार की गई है।

पाइपलाइन प्रोजेक्ट में जमीन का पेंच भी
सूत्रों के मुताबिक गंगरेल से टीला एनीकट तक पाइपलाइन के प्रोजेक्ट में जमीनों का भी पेंच आ सकता है। यह प्रोजेक्ट किस तरह पूरा किया जाएगा। इस पर सर्वे भी होगा। प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक नहर के जरिए पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव आया था, वहीं पूरी प्रक्रिया में सरकारी और निजी जमीन जैसे खेतों से होकर पाइपलाइन गुजरेगा। ऐसी स्थिति में जमीनों का पेंच सुलझाने के लिए भी एनआरडीए और अन्य संबंधित विभाग को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

खारून में भी गंगरेल का पानी
राजधानी में खारून नदी में भी गंगरेल के जरिए पानी सप्लाई किया जा रहा है। पिछले साल गंगरेल बांध में सिर्फ 42 फीसदी पानी भर पाया था, जिसके बाद राजधानी में पानी का संकट मंडराने लगा था। राजधानी के रावणभाठा फिल्टर प्लांट से रोजाना 280 एमएलडी से अधिक पानी सप्लाई किया जाता है। यह पानी भी गंगरेल से खारून नदी होते हुए यह पानी गंगरेल से खारून नदी के जरिए भाठागांव फिल्टर प्लांट तक पहुंचता है।

फैक्ट फाइल
फिल्टर प्लांट की क्षमता- 100 एमएलडी से अधिक
वर्तमान में कार्यरत फिल्टर प्लांट- 52 एमएलडी

वर्तमान में पानी का उपयोग- 10-15 एमएलडी
वर्ष 2035 तक लक्ष्य- 5 लाख आबादी के लिए

सीएम हाउस-राजभवन शिफ्टिंग के पहले पड़ेगी जरूरत
एनआरडीए अधिकारियों के मुताबिक नवा रायपुर में सीएम हाउस और राजभवन का निर्माण तेजी से जारी है। शिफ्टिंग के बाद नवा रायपुर में पानी सप्लाई के लिए यह कवायद करनी पड़ेगी। इसी के मद्देनजर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है, साथ ही 2035 तक 5 लाख तक की आबादी की जरूरतों के मुताबिक पानी की तैयारी पहले से करनी पड़ेगी।

रविशंकर जलाशय से टीला एनीकट तक पाइपलाइन के जरिए नवा रायपुर में पानी पहुंचाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। नवा रायपुर में वर्तमान में पानी की कमी नहीं है, लेकिन भविष्य में आबादी बढऩे और बसाहट आने के पहले इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है।
- अय्याज तांबोली, सीईओ, नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग