scriptWeather Update : प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी, लेकीन यहां होगी बारिश | Weather Update: Heat wave warning in these districts of the state | Patrika News
रायपुर

Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी, लेकीन यहां होगी बारिश

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले माह सिस्टम की राहत अब खत्म हो गई है। अब तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति अभी बनी रहेगी।

रायपुरJun 03, 2023 / 01:11 pm

Khyati Parihar

Weather Update: Heat wave warning in these districts of the state

Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी, लेकीन यहां होगी बारिश

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले माह सिस्टम की राहत अब खत्म हो गई है। अब तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति अभी बनी रहेगी। 13 जून तक गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इस दौरान लू और तेज तपन लोगों को झुलसाती रहेगी। पिछले 3 दिनों प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ रही है। जून के पहले ही दिन तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है।
प्रदेश के कई स्थानों पर लू चलने की भी संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग का कहना है, 13 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिली। आगामी 48 घंटों प्रदेश में लू (cg weather) चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद व मुंगेली जिलों में एक-दो स्थानों में ग्रीष्म लहर की चेतावनी दी गई है। प्रदेश में मानसून इस वर्ष देरी से दस्तक दे देगा। इसके 18 जून तक पहुंचने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें

Petrol diesel price Today : आज सस्ता हुआ दाम? चेक करें रेट

मध्य छत्तीसगढ़ में रहेगा सबसे ज्यादा असर

अगले दो दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट मे ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 2 दिनों के बाद एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने (cg weather update) तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

फिल्म स्टार अनुज शर्मा ने बताया क्यों ज्वॉइन की बीजेपी

दो जिलों में 45 पार

जिले तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
रायगढ़45.4
महासमुंद45.3
मुंगेली44.4
जांजगीर44.3
बलौदाबाजार44.0
बिलासपुर43.4
रायपुर43.0
दुर्ग43.0
बीजापुर42.8
राजनांदगांव42.2
जगदलपुर40.8
अंबिकापुर40.5
पेंड्रारोड39.7
यह भी पढ़ें

Raipur Crime : पहले मारपीट फिर किडनैप कर दी NTPC चुनाव नहीं लड़ने की धमकी, इलाके में फैली सनसनी

cg weather
cg weather alert
cg weather news
CG weather report
cg weather update
chhattisgarh weather
chhattisgarh weather news
HeaT WAVE

Home / Raipur / Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी, लेकीन यहां होगी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो