scriptछत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा | Weather yellow alert: Cold wave in chhattisgarh with light rain | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

सुबह छाया रहेगा घना कोहरा, दोपहर में मौसम रहेगा साफ, प्रदेश में एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश।

रायपुरJan 04, 2020 / 10:39 pm

CG Desk

छत्तीसगढ़ के एक - दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

रायपुर . पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में हो रही हल्की बारिश थम गई है। अब रविवार की सुबह घना कोहरा छाए रहेगा। इसके बाद दोपहर में आकाश साफ रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर है। इससे प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी में शनिवार को दिन के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। तापमान 24.4 डिग्री रहा। रात का तापमान 15.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। प्रदेश में सबसे कम तापमान न्यूनतम अंबिकापुर और र्दू में 12 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को नारायणपुर, फरसगांव, माकड़ी में तीन-तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि ओरछा, कोंडागांव में दो-दो मिमी तथा रामानुजगंज, भैरमगढ़ में एक-एक मिमी बारिश हुई। इसके अलाव अन्य जगहों पर इससे कम बारिश हुई। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार को प्रदेश में सुबह एक-दो पैकेट में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। आगामी दो दिन बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा अधिकांश जगहों पर सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

कहां कितना रहा तपमान
रायपुर- 15.8 ।

बिलासपुर- 16.6।
पेंड्रारोड- 13.5।

अंबिकापुर- 12.0 ।
जगदलपुर- 16.8।

दुर्ग- 12.0 ।
राजनांदगांव- 13.8 ।

Click & Read More chhattisgarh news .

ABVP के प्रादेशिक अधिवेशन में पहुंचे कार्यकर्ता की मौत, एक दिन पहले अधिवेशन किया खत्म

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

ट्रेंडिंग वीडियो