scriptजब पंकज उधास ने रायपुर की छात्रा को भेजी थी पेपर कटिंग | When Pankaj Udhas sent paper cutting to Raipur student | Patrika News
रायपुर

जब पंकज उधास ने रायपुर की छात्रा को भेजी थी पेपर कटिंग

शुभ्रा ठाकुर ने 12वीं में किया था पत्राचार

रायपुरFeb 27, 2024 / 12:04 am

Tabir Hussain

जब पंकज उधास ने रायपुर की छात्रा को भेजी थी पेपर कटिंग

पंकज उधास का शुभ्रा के नाम जवाबी पत्र।

मशहूर प्लेबैक सिंगर और गजल गायकी में मुकाम हासिल करने वाले पंकज उधास ने अलविदा कह दिया। वे रायपुर दो बार आ चुके थे। पहली बार 1972 में और दूसरी बार 24 सितंबर 2022 में। रायपुर की शुभ्रा ठाकुर (तब झा) ने उनसे जुड़ा एक संस्मरण पत्रिका से साझा किया है। मुझे याद है जब मैं बारहवीं कक्षा में थी। सुगम संगीत की लिखित परीक्षा में मेरे प्रिय सुगम गायक विषय पर निबंध लिखने को आता था। मुझे पंकजजी की मखमली और रूहानी आवाज बहुत पसंद है। मैं उन पर निबंध लिखना चाहती थी। अब उस वक्त न तो मोबाइल था, न कंप्यूटर और न ही इंटरनेट … कि गूगल पर सर्च किया और पता कर लिया। मैंने एक पोस्टकार्ड उठाया और ये बात पंकजजी को लिखकर भेज दी। उम्मीद तो नहीं थी कि जवाब आएगा। लेकिन जवाब आया। पंकजजी का नहीं उनकी पत्नी फरीदाजी का। उन्होंने लिखा था कि पंकजजी अभी बाहर गए हैं, आप मई महीने में कॉन्टेक्ट कीजिएगा। साथ ही पंकजजी की तस्वीर भेजी थी। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। मैंने मई में एक पोस्टकार्ड और भेज दिया। इस बार पंकजजी का रिप्लाई आया जिसमें उन्होंने लिखा था – मैं आपको कुछ पेपर कटिंग्स भेज रहा हूं, अगर आपके काम आए तो मुझे ख़ुशी होगी। ये सिर्फ लेटर था, साथ में पेपर कटिंग नहीं थी। मैं उदास हो गई, लेकिन अगले ही दिन एक बड़ा सा लिफाफा आया। जिसमें 4 – 5 पेपर कटिंग थी। मुझे इस बात का अफसोस हमेशा रहेगा कि डेढ़ साल पहले जब वे रायपुर आए थे उनसे मिलना नहीं हो पाया।
जब पंकज उधास ने रायपुर की छात्रा को भेजी थी पेपर कटिंग

Hindi News/ Raipur / जब पंकज उधास ने रायपुर की छात्रा को भेजी थी पेपर कटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो