scriptवन्य प्राणियों को जंगल में रोकने वन विभाग अपनाया ये तरीका | Wild animals prevented forest department from adopting this Idea | Patrika News
रायपुर

वन्य प्राणियों को जंगल में रोकने वन विभाग अपनाया ये तरीका

लगातार हो रही जनहानि को रोकने के लिए गांव में तैनात होगी टीम

रायपुरApr 12, 2018 / 04:53 pm

Deepak Sahu

chhattisgarh forest news

Chhattisgarh Forest department

रायपुर . वन विभाग का अमला वन्य जीवों को जंगलों के भीतर रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में कैंप करेगा। प्रत्येक कैंप में 3 से 4 लोगों को तैनात किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी योजना बनाई है। वह जंगल के भीतर ही वन्य प्राणियों को भोजन और पानी उपलब्ध करायेंगे। साथ ही उन्हें रिहायशी इलाकों में जाने से रोकने के लिए सायरन, ब्लिंकर लाइट, पटाखे और पिंजरे की व्यवस्था की गई है। हमला करने और आपात स्थिति में विभागीय टीम उन्हे पकडऩे के बाद दोबारा जंगलों में छोड़ेगी। बताया जाता है कि इसके लिए स्थानीय बीडगार्ड को पिछले दिनों प्रशिक्षण दिया गया था। उन्हे तीन महीने तक लगातार जंगलों से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रो में निगाह रखने कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो