रायपुर

Monsoon in Chhattisgarh: क्या वायू चक्रवात बन सकता है छत्तीसगढ़ में मानूसन की देरी का कारण

Weather Today: मुंबई (Mumbai) में जहां मानसून (Monsoon) के आने से पहले वायु चक्रवाती तूफान (Cyclone Vayu) का खतरा बना हुआ है तो वहीं, भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली (Delhi) में हल्की बारिश (Rainfall in Delhi) से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, गुजरात (Gujarat coast) के सौराष्ट्र (Saurashtra), पुणे (Heavy rains in Pune) में भी वायु चक्रवात (Cyclonic storm) का असर मानसून के दस्तक पर प्रभाव पड़ेगा। इधर छत्तीसगढ़ (Monsoon in Chhattisgarh) में भी मानसून की देरी से पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।

रायपुरJun 11, 2019 / 03:07 pm

चंदू निर्मलकर

Monsoon in Chhattisgarh: क्या वायू चक्रवात बन सकता है छत्तीसगढ़ में मानूसन की देरी का कारण

रायपुर. केरल में (Rainfall in Kerala) मानसून के दस्तक के बाद जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, अरब सागर(Arabian Sea) के ऊपर बने वायु चक्रवात लगातार गहराता जा रहा है। जिसका असर आज कल छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। समुद्र से लगे मुंबई (Mumbai) में जहां मानसून (Monsoon) के आने से पहले वायु चक्रवाती तूफान (Cyclone Vayu) का खतरा बना हुआ है तो वहीं, भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली (Delhi) में हल्की बारिश (Rainfall in Delhi) से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, गुजरात (Gujarat coast) के सौराष्ट्र (Saurashtra), पुणे (Heavy rains in Pune) में भी वायु चक्रवात (Cyclonic storm) का असर मानसून के दस्तक पर प्रभाव पड़ेगा। इधर छत्तीसगढ़ (Monsoon in Chhattisgarh) में भी मानसून की देरी से पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले फैनी तूफान (Cyclone Fani) ने कहर बरपाया था।
Read Also: इस कारण मानसून की रफ्तार हुई धीमी, Chhattisgarh में मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

आज सुबह से चल रही तेज हवा
राजधानी रायपुर सहित आसपास से लगे जिलों में सुबह से तेज हवाएं चल रही है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौमस विभाग के अनुसार कोस्टल एरिया में ऊपरी वायु में एक चक्रवात बना हुआ है। जिसका असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। वहीं, ये चक्रवात नार्थ की ओर आगे बढ़ेगा, वैसे ही मानसून की गति बढ़ेगी।

फिलहाल मानसून दक्षिण कर्नाटक तक पहुंच चुका है। लेकिन गर्मी बेतहाशा पड़ी। दोपहर में लू की हवाएं चलने से लोग परेशान रहे। गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग दिनभर बेहाल होते रहे। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।
Read Also: कर्नाटक पहुंचा मानसून फिर भी पड़ रही है बेतहासा गर्मी, जानिए बड़ी वजह

केरल में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि केरल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। हालांकि केरल में चक्रवात वायु का प्रभाव नहीं पड़ेगा। 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जो 115 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है।

दिल्ली में हो रही बारिश
भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम सुहावना हो गया है। गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। हालांकि धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया था कि दिल्ली में आज पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते भी मध्य और उत्तर भारत में लू का प्रकोप जारी रह सकता है। राजस्थान के कुछ स्थानों में पारा 50 डिग्री को पार कर सकता है।

मुंबई में मानसूनी तूफान का खतरा
अरब सागर में कम दबाव के चलते एक चक्रवाती तूफान तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग (Meteorological department) के मुताबिक इस तूफान के कारण तेज हवाओं के साथ बारिश (Heavy rains) होगी। मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून (Monsoon weather) से पहले हो रही बारिश (monsoon season India) की वजह वो चक्रवाती तूफान है जो अरब सागर में उठा है। मुंबई में अगले 24 से 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Raipur / Monsoon in Chhattisgarh: क्या वायू चक्रवात बन सकता है छत्तीसगढ़ में मानूसन की देरी का कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.