scriptआंगनबाडिय़ों में हर दिन नहीं मिल रहा नाश्ता | children not gating breakfast every day | Patrika News
रायसेन

आंगनबाडिय़ों में हर दिन नहीं मिल रहा नाश्ता

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

रायसेनJan 18, 2017 / 11:45 pm

Ram kailash napit

raisen

raisen

रायसेन. ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडिय़ों में नाश्ता समय पर नहीं मिलता है। कई जगह तो कई दिन तक नाश्ता मिलता ही नहीं है। बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडिय़ों, स्कूलों, अस्पताल, छात्रावास आदि का निरीक्षण करते समय कलेक्टर के सामने यह बात आई। कलेक्टर भावना वामिल्बे ने नयापुरा, सराकिया, औबेदुल्लागंज, बरखेड़ा, तजपुरा सहित कई गांवों में स्थिति देखी। उन्होंने आंगनबाडिय़ों में बच्चों की उपस्थिति, खुलने एवं मध्याह्न भोजन में नियमितता, गुणवत्ता, कुपोषित बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति तथा पूर्व में संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान सभी आंगनबाडिय़ां खुली पाई गईं, लेकिन उपस्थिति दर्ज संख्या के अनुपात में बेहद कम थी। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पालकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। वजन मापक यंत्र का परीक्षण किया। बरखेड़ा में आंगनबाड़ी क्रमांक.2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वीकृत खाद्यान्न से आधी मात्र में ही खाद्यान्न वितरण की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। सराकिया में निरीक्षण के दौरान नाश्ता नहीं मिलने तथा कुछ आंगनबाडिय़ों में विलम्ब से नाष्श्ता एवं मध्याह्न भोजन मिलने की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को नियमित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर वालिम्बे ने आंगनबाडिय़ों में परोसे जा रहे नाश्ता एवं मध्याह्न भोजन को चखकर उनकी गुणवत्ता परखी।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो