scriptशिवतला गेहूं का भुगतान नहीं किया तो हम करेंगे चुनाव का बहिष्कार | If Shivpal does not pay wheat, we will boycott the election | Patrika News
रायसेन

शिवतला गेहूं का भुगतान नहीं किया तो हम करेंगे चुनाव का बहिष्कार

लगभग 45 लाख रुपए किसानों का बकाया है। इससे किसान दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं।

रायसेनNov 13, 2018 / 11:02 pm

chandan singh rajput

patrika news

Raisen Society manager Chauhan Singh Chauhan has not paid the wheat produce of hundreds of farmers belonging to the GoogleWada Society, which is under the Uda Pura Bareilly Vis area, not even for a month or two, but after completing six and half months. About 45 lakh rupees are outstanding to the farmers.

रायसेन. एक-दो माह नहीं, बल्कि पूरे साढ़े छह महीने गुजर जाने के बाद भी उदयपुरा बरेली विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गूगलवाड़ा सोसायटी से जुड़े सैकड़ोंं किसानों की गेहूं उपज का भुगतान सोसायटी प्रबंधक चौहान सिंह चौहान ने नहीं किया है। लगभग 45 लाख रुपए किसानों का बकाया है। इससे किसान दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं। गेहूं उपज का समय पर भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर एस. प्रिया मिश्रा को ज्ञापन देकर जल्द राशि भुगातन कराए जाने का अनुरोध किया है।
किसानों ने कलेक्टर से यह शिकायत भी की, कि हम सभी किसान हाथों में सोसायटी प्रबंधक चौहान द्वारा दी गई गेहूं उपज की भुगातन पर्ची लेकर घूम रहे हैं। साढ़े छह माह बीत जाने के बाद भी उन्हें उपज की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भुगतान जल्द नहीं किया गया तो हम विधानसभा चुनाव में किसी को वोट नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे। कलेक्टर एस. प्रिया मिश्रा ने इन परेशान किसानों से जल्द राशि भुगतान कराए जाने का आश्वासन भी दिया है।
ये है सारा मामला …
तहसील बाड़ी के तहत आने वाली सोसायटी कृषक सेवा सहकारी समिति गूगलवाड़ा के प्रबंधक चौहान सिंह चौहान हैं। इस सोसायटी के तहत आने वाले शिवतला निवासी सैकड़ों किसान लगभग साढ़े छह महीने गुजर जाने के बाद भी सोसायटी प्रबंधक चौहान द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। अब सोसायटी प्रबंधक चौहान उनके गेहूं को निरस्त करने की बात कर रहे हैं। जबकि गेहूं की क्वालिटी एक दम ठीक थी। अब सोसायटी प्रबंधक चौहान बहाने बनाने लगे कि गेहूं में मिट्टी, कंकड़ कचरा मिला हुआ था।
गलती सोसायटी प्रबंधक ने की …
शिवतला के किसानों की लाखों रुपए राशि अटक जाने के मामले में पूरी गलती सोसायटी प्रबंधक चौहान सिंह चौहान और जिम्मेदार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की है। अगर गेहूं की उपज उनकी ठीक नहीं थी तो तुलाई नहीं करानी थी। उपज खरीदी के बाद भी इन किसानों को भुगतान पर्ची दे दी गई है। तो फिर राशि भुगतान करने में सोसायटी प्रबंधक आनाकानी आखिर क्यों कर रहे हैं? जब इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और जिपं सीईओ से मोबाइल पर बात करना चाही, तो फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।
किसानों के गेहूं उपज की फंसी राशि का भुगतान जल्द करवा देंगे, लेकिन इसमें थोड़ा समय जरूर लग सकता है।
चौहान सिंह चौहान, सोसायटी गूगलवाड़ा प्रबंधक बाड़ी तहसील।

Home / Raisen / शिवतला गेहूं का भुगतान नहीं किया तो हम करेंगे चुनाव का बहिष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो