scriptमिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति बना रहा संयुक्त मोर्चा: शिवकुमार शर्मा | United Front is making a strategy to make Mission UP effective | Patrika News
रायसेन

मिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति बना रहा संयुक्त मोर्चा: शिवकुमार शर्मा

सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की नीति का विरोध

रायसेनJan 27, 2022 / 11:37 pm

chandan singh rajput

सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की नीति का विरोध

मिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति बना रहा संयुक्त मोर्चा: शिवकुमार शर्मा

बरेली. ग्राम बागपिपरिया पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी सदस्य शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी ने कहा कि देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने में लगी केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान संयुक्त मोर्चा मिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति बना रहा है। समर्थन मूल्य पर सरकार के उदासीन रवैए को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की आगे की योजना के सवाल पर शर्मा ने कहा कि हमने किसान आंदोलन स्थगित किया है, वापस नहीं लिया है। एमएसपी की गारंटी मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांग है कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर एमएसपी की गारंटी दी जाए। किसान की उपज को लागत से दोगुनी कीमत पर खरीदने की गारंटी हो।

एमएसपी को लेकर सरकार ने 5 बिंदुओं पर कार्रवाई करने की बात लिख कर दी है, लेकिन इन बिंदुओं पर सरकार ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा मिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति के लिए बैठक कर रहा है। कक्का ने कहा कि केन्द्र सरकार रेलवे, एयर इंडिया, डेयरी कारपोरेशन, बीएसएनएल आदि उपक्रमों को बेचने में लगी हुई है। इससे देश के आम आम नागरिक को जो परेशानी होती है, वही परेशानी एक किसान को भी होती है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा सरकार की नीतियों खिलाफ मिशन यूपी को कारगर बनाकर रणनीति बना रहा है।

प्रदेश के किसान मंडी एक्ट से बेखबर
मध्यप्रदेश में 1972 में बना मंडी एक्ट देश में सबसे अच्छा मंडी एक्ट है। इस एक्ट की धारा 36 के तहत मंडी में किसानों की उपज की पहली बोली एमएसपी से कम नहीं लगेगी। कम बोली लगाने वाले पर एफ आईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है।
इस एक्ट की किसानों को जानकारी ना होने से एक्ट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश की हर मंडी में एमएसपी से कम पर बोली लगाई जा रही है। बागपिपरिया पहुंचने पर शर्मा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस अवसर पर राजेश उपाध्याय, शरद उपाध्याय, रामकिशोर राजौरिया, रामकुमार उपाध्याय, शिवनारायण राजौरिया, सुरेंद्र राजौरिया, सुधीर उपाध्याय, सेलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, मनोहर लाल उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, नर्मदा धाकड़, राजेंद्र शर्मा ने शर्मा का स्वागत किया।

Home / Raisen / मिशन यूपी को कारगर बनाने की रणनीति बना रहा संयुक्त मोर्चा: शिवकुमार शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो