scriptरेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन रूटों पर चलेगी हॉली-डे स्पेशल ट्रेनें | diwali tour packages 2019 : Railway launch Udhna- Jhansi Holi Day | Patrika News
राजगढ़

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन रूटों पर चलेगी हॉली-डे स्पेशल ट्रेनें

-रेल्वे ने महीनेभर के लिए शुरू की उधना-झांसी हॉली-डे स्पेशल-24 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी साप्ताहिक गाड़ी, छह फेरे होंगे, बाकी तमाम ट्रेनें फुल
 
 

राजगढ़Oct 18, 2019 / 06:02 pm

Rajesh Kumar Vishwakarma

दीवाली पर मुंबई से घर आने के लिए यह ट्रेन आएगी आपके काम, जानें पूरी खबर...

दीवाली पर मुंबई से घर आने के लिए यह ट्रेन आएगी आपके काम, जानें पूरी खबर…

ब्यावरा. दीवाली को लेकर फुल चल रही ट्रेनों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल्वे ने महाराष्ट्र से यूपी मध्य प्रदेश की सीमा से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए हॉली-डे स्पेशल गाड़ी चलाई है। महीनेभर के लिए चलने वाली उक्त ट्रेन से जिले के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उधना-झांसी हॉली-डे स्पेशल बांद्रा से चलकर झांसी पहुंचेगी।


जानकारी के अनुसार उक्त हॉली-डे स्पेशल अप (04181) और डाउन (04182) गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली गाड़ी गुरुवार रात 1.11 बजे आकर 1.13 बजे बांद्रा के लिए रवाना होगी। वहीं, झांसी की ओर जाने वाली गाड़ी गुरुवार दोपहर 14.22 बजे आकर 14.24 पर रवाना होगी। उधना-झांसी हॉली डे स्पेशल (साप्ताहिक) का जिले में महज एक ही ब्यावरा में ही स्टॉप है। इसके अलावा उक्त ट्रेन मक्सी, शाजापुर, चांचौड़ा-बीनागंज और रुठियाई के बाद गुना में रुकेगी।

MIST READ: पति ने पत्नी की पोस्ट पर ऐसा किया कमेंट की सीधे पहुंच गया थाने!

उक्त ट्रेन की मदद से काफी यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। त्योहारी सीजन में मुंबई, दिल्ली, पुणे, अमहदाबाद, ग्वालियर सहित अन्य बड़े शहरों से घर लौटने वाले प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स सहित अन्य परिवार के लोगों को ट्रेनों की वेटिंग का सामना करना पड़ रहा था। इसी दिक्कत से सुलझने के लिए रेल्वे ने स्पेशल गाड़ी चलाई है।

MIST READ: breaking : घर में पटाखे बनाते समय विस्फोट, तेज धमाके से लोग दहशत में, देखें वीडियो

दीवाली के आस-पास ट्रेनों का स्टेटस
प्रमुख ट्रेनें स्टेटस
-इंदौर-भिंड एक्सप्रेस (12125) 111 स्लीपर, 50 थर्ड एसी, 34 सैकेंड एसी
-चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस(19307) 124 स्लीपर, 17 थर्ड एसी, 04 सैकेंड एसी
-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस(19325) 176 स्लीपर, 38 थर्ड एसी, 17 सैकेंड एसी
-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस(14317) 32 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 05 सैकेंड एसी
(नोट : उक्त प्रमुख ट्रेनों में इंदौर-ग्वालियर के बीच का स्टेटस)

 


हॉली-डे स्पेशल चलाई है
पश्चिम मध्य रेल्वे द्वारा हॉली-डे स्पेशल गाड़ी चलाई गई है। उक्त ट्रेन का महिनेभर का रनिंग स्टेटस है, जिसमें छह फेरे उक्त ट्रेन लेगी। बाकी अन्य ट्रेनों की बात करें तो सभी में वेटिंग चल रहा है।
पी. एस. मीना, स्टेशन मास्टर, ब्यावरा

Home / Rajgarh / रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन रूटों पर चलेगी हॉली-डे स्पेशल ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो