प्याज से भरा ट्रक पलटा, पुलिस आई तो प्याज लूटने में व्यस्त हो गई
राजगढ़Published: Jun 08, 2020 02:17:19 am
रविवार की भोर में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा


प्याज से भरा ट्रक पलटा, पुलिस आई तो प्याज लूटने में व्यस्त हो गई
ब्यावरा. नेशनल हाईवे क्रमांक-तीन (NH-3) गुना रोड (Guna road) पर गुरुद्वारे के पास हुए सड़क हादसे में एक प्याज से भरा ट्रक पलट गया। अलसुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुए हादसे में चालक, क्लीनर व अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा की सूचना पाकर मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन वह घायलों की मदद की बजाय पलटे ट्रक से सड़क पर बिखरे प्याज से भरे लूटने में व्यस्त हो गई।