scriptThe most controversial CMHO removed after CM Shivraj VC know all about | चर्चित सीएमएचओ मुख्यमंत्री की वीसी के बाद हटाए गए, कलेक्टर के खिलाफ भी करवा चुके हैं हड़ताल | Patrika News

चर्चित सीएमएचओ मुख्यमंत्री की वीसी के बाद हटाए गए, कलेक्टर के खिलाफ भी करवा चुके हैं हड़ताल

locationराजगढ़Published: Jun 07, 2020 03:21:44 pm

  • सीएमएचओ के के श्रीवास्तव सिविल सर्जन एस यदु के अंडर में करेंगे काम
  • देर रात जारी हुए आदेश के बाद सीएमएचओ को पद से किया मुक्त
  • नियुक्तियों में धांधली, गलत रिपोर्टिंग का भी लगता रहा है आरोप

चर्चित सीएमएचओ मुख्यमंत्री की वीसी के बाद हटाए गए, कलेक्टर के खिलाफ भी करवा चुके हैं हड़ताल
चर्चित सीएमएचओ मुख्यमंत्री की वीसी के बाद हटाए गए, कलेक्टर के खिलाफ भी करवा चुके हैं हड़ताल
राजगढ़। सीएमएचओ डाॅ.केके श्रीवास्तव को शनिवार की देर रात में पदमुक्त कर दिया गया। आदेश के अनुसार अब सीएमएचओ का प्रभार सिविल सर्जन डाॅ.एस. यदु के पास रहेगा। निवर्तमान सीएमएचओ डाॅ.केके श्रीवास्तव बाल रोग विशेषज्ञ के रुप में जिला अस्पताल में सेवाएं देंगे और उनकी रिपोर्टिंग अब नए सीएमएचओ डाॅ.एस यदु को होगी। डाॅ.केके श्रीवास्तव के सीएमएचओ पद से मुक्त किए जाने के शासन के आदेश की वजहों को फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी को ही आधार माना जा रहा है। सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद ही इन पर गाज गिरी है। सीएमएचआे की तमाम गड़बड़ियों में संलिप्तता की शिकायतों व विवादित रहने के मामलों को काफी दिनों से सीएम शिवराज व शासन तक पहुंचाया जा रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.