script18 नक्सलियों को ढेर कर यहां जवानों ने तोड़ी माओवादियों की कमर, अब अर्बन एरिया में नजर, स्पेशल रिपोर्ट | Naxal encounter in CG , police killed 18 Maoist in Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

18 नक्सलियों को ढेर कर यहां जवानों ने तोड़ी माओवादियों की कमर, अब अर्बन एरिया में नजर, स्पेशल रिपोर्ट

जिले में माओवादियों व पुलिस के बीच कई बार आमना सामना हुआ है। पिछले तीन सालों में पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

राजनंदगांवAug 30, 2018 / 11:54 am

Dakshi Sahu

patrika

18 नक्सलियों को ढेर कर यहां जवानों ने तोड़ी माओवादियों की कमर, अब अर्बन एरिया में नजर, स्पेशल रिपोर्ट

मुकेश साहू/राजनांदगांव. जिले में माओवादियों व पुलिस के बीच कई बार आमना सामना हुआ है। पिछले तीन सालों में पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सन 2016 से 2018 के बीच अब तक पुलिस व माओवादियों के बीच जिले के अलग-अलग क्षेत्रों 31 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 18 नक्सली मारे गए हैं। इसके अलावा दर्जनों नक्सली हताहत हुए हैं। इस दौरान दो जवान शहीद भी हुए हैं।
राजनांदगांव जिला माओवादी प्रभावित क्षेत्र है। जिला के मानपुर-मोहला, औंधी, गातापार, साल्हेवारा, बकरकट्टा, बोरतलाव, मदनवाड़ा, खडग़ांव, सीतागांव, कोहका सहित अन्य थानाक्षेत्र माओवाद से प्रभावित है। इन थाना क्षेत्रों में आए दिन माओवादियों से पुलिस बल के जवानों का आमना-सामना होता है। कई बार माओवदी मुठभेड़ के बाद घने जंगल का सहारा लेकर भागने में कामयाब हो गए हैं।
मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए नक्सली
2017 में पुलिस व नक्सलियों के बीच 9 बार आमना -सामना हुई । इस दौरान 7 नक्सली मारे गए। जिसमें 18 जून 2017 के मुठभेड़ में समीला पोटाई, औधी एलओएस समीर और औंधी एलओएस सदस्य रम्मो सहित एक अन्य माओवादी मारे गए थे। इसके अलावा 28 जून 2017 में गंडई थाना क्षेत्र के सुकतरा जंगल में मुठभेड़ हुई थी।
इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने विस्तार प्लाटून नंबर 2 के सेक्शन डिप्टी कमांडर कारम राजू पिता मांझी मुरिया निवासी मर्रोम पारा पिडिया थाना गंगालूर जिला बीजापुर और विस्तार प्लाटून नंबर 2 के सदस्य नन्दू निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा को ढेर किया था।
इस साल छह बार हुआ नक्सलियों आमना-सामना
इसके अलावा 25 अक्टूबर 2017 को खडग़ांव थानाक्षेत्र के कमकासुर व कोपेनकड़का के पहाड़ी जंगल में हुए मुठभेड़ में एरिया कमेटी सदस्य महेश पोटावी उर्फ राजू निवासी उरवे थाना बैलाडीला जिला दन्तेवाड़ा और एरिया कमेटी सदस्य पल्लेमाड़ी डिप्टी कमांडर राकेश दुग्गा एवं पल्लेमाड़ी एलओएस डिप्टी कमांडर रंजीत नुरेटी उर्फ सुकलाल निवासी रावघाट बस्तर को मार गिराया था। 2018 में भी नक्सलियों व जवानों के बीच 6 बार आमना-सामना हुआ। जिसमें 8 नक्सलियों को ढेर किया गया। जिसमें 15 जनवरी को साल्हेवारा थानाक्षेत्र के सिंगबोरा जंगल में हुए मुढ़भेड़ मे नक्सली गुण्डाधुर उर्फ राजू मारा गया था।
9 फरवरी को गातापार थानाक्षेत्र के लछनाटोला व बोरला के बीच जंगल में हुए मुढ़भेड़ में नक्सली विनोद उर्फ देवेन्द्र कुरेटी पिता शेरकूराम निवासी सावरगांव जिला गढ़चिरौली एवं सागर हेमला उर्फ पायकू पिता मंगू पायकु मोसली थाना निमेड़ जिला बीजापुर ढ़ेर हुआ था। वहीं 10 मई को बकरकट्टा थानाक्षेत्र के कौरुवा जंगल के मुठभेड़ में नक्सली राजू मरावी उर्फ अक्षय पिता विद्या मरावी निवासी नेसेनार जिला दंतेवाड़ा मारा गया था।
आजाद को मार गिराया
29 मई को बोरतलाब थानाक्षेत्र के खुर्सीपार खुर्दे व चंदिया डोंगरी में हुए मुठभेड़ में नक्सली आजाद उर्फ सुदर्शन पिता भारत मेश्राम निवासी सरांडी जिला चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) और रुपलाल पिता बारेलाल मलगाम खुर्सीपार खुर्द थाना बोरतलाव एवं राजकुमार पिता धन्नूलाल गोंड़ निवासी खुर्सीपार खुर्द थाना बोरतलाब को मार गिराया था। इसके अलावा 18 जुलाई को कोहका थानाक्षेत्र के कोण्डाल में हुए मुठभेढ़ में नक्सली जरीना पोटाई उर्फ लख्खी कारम पिता कारम सुकुलू निवासी डुमरीपालनार जिला बीजापुर बस्तर मारा गया था।
2016 में माओवादी और पुलिस के बीच 9 बार सामना हुआ था। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। अगस्त 2016 में कोहका क्षेत्र के नागुरटोला के पास जंगल में मुढभेड़ हुई थी। इस दौरान मदनवाड़ा -कोडेखुर्से एलओएस सदस्य महिला माओवादी रमशीला धुरवा मारी गई थी। इसके अलावा 22 दिसम्बर 2016 में खडग़ांव थानाक्षेत्र में के पनेकड़का स्कूल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने पल्लेमाड़ी एलओएस सदस्य देवे बाई उर्फ मीना को ढेर किया था।
नक्सली कमांडर पहाड़ सिंह ने किया सरेंडर
जिले में पुलिस और सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखते हुए लंबे समय से दहशत का पर्याय बने नक्सली कमांडर पहाड़ सिंह ने हाल ही में आत्मसमपर्ण किया। पहाड़ सिंह के आत्मसमर्पण से पुलिस को माओवादियों के खिलाफ और कुछ बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन वायपी सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल में माओवादियों व पुलिस के बीच 31 बार मुठभेड़ हुई है। इस दौरान जवानों ने करीब 18 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो